सीटाें के तालमेल को लेकर किसी से कोई बात नहीं हुई: चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के चिराग पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को मार्मिक चिट्ठी लि‍खी है। उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के भविष्‍य व सीटाें के तालमेल को लेकर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में किसी भी सहयोगी घटक दल से कोई बात नहीं हुई है।

चिराग पासवान ने लिखा है कि वे पिता को रोज बीमारी से लड़ते देख कर विचलित हो जाते हैं। पिता पटना जाने के लिए कहते हैं, लकिन बेटा होने के नाते वे उन्‍हें इस हाल में आइसीयू में छोड़ कर नहीं हट सकते हैं। नहीं ताे वे खुद को कभी माफ नहीं कर पाएंगे।

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी ) के संस्‍थापक व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान तबीयत बिगड़ने की वजह से दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती है, खबर है कि 73 वर्ष के रामविलास पासवान को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद वो आज रुटीन चेकअप के लिए यहां आए थे लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, टीवी पर प्रसारित खबरों के मुताबिक राम विलास पासवान को किडनी में भी कुछ दिक्कत हुई है।