
इंडिया स्टोनमार्ट-2026 आयोजन से राजस्थान की ब्रांडिंग में होगी बढ़ोत्तरी
जयपुर। सूक्ष्म और लघु उद्योगों के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन लघु उद्योग भारती की राजस्थान इकाई की ओर से प्रदेश के पर्यावरण, उद्योग एवं खनन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों पर गहरी चर्चा और उनके स्थायी समाधान के लिए राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन 9 जुलाई को जयपुर में किया जाएगा। ये जानकारी के एलयूबी राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक ने आज संगठन के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। पारीक ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के पारंपरिक पत्थर उद्योग को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए शुरू की गई अंतरराष्ट्रीय पत्थर प्रदर्शनी इंडिया स्टोनमार्ट-2026 की पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत लघु उद्योग भारती, राजस्थान द्वारा इस राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन 9 जुलाई को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक जयपुर के कंस्टीट्यूशन क्लब में किया जा रहा है जिसमें राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के काबीना मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं राज्य मंत्री के.के. विश्नोई के साथ खनन, पर्यावरण और उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव, रीको के पदाधिकारी, पर्यावरणविद, खनन विशेषज्ञ, स्टोन इंडस्ट्री के प्रतिनिधि एवं राज्य के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के सदस्य सहभागिता करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस पहल के जरिये कई बरसों से उलझी हुई जटिल समस्याओं के समाधान निकाले जा सकेंगे। और साथ ही राज्य में पर्यावरणीय संतुलन के साथ औद्योगिक एवं खनिज क्षेत्र के समन्वित विकास पर फोकस किया जा सकेगा।
प्रेस वार्ता में जयपुर में 5 से 8 फरवरी, 2026 को आयोजित हो रही इंडिया स्टोनमार्ट-2026 पत्थर की अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी के संयोजक नटवरलाल अजमेरा ने बताया कि स्टोनमार्ट में सह आयोजक (पार्टनर) के तौर पर लघु उद्योग भारती ने इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि बीते महीनों में इटली, चीन, तुर्की, अमेरिका, यूके और रूस जैसे प्रमुख देशों में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्टोन प्रदर्शनियों में लघु उद्योग भारती ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ स्टोन्स (सीडोस) के साथ सक्रिय सहभागिता की और वैश्विक कंपनियों को आमंत्रित करने के साथ-साथ भारतीय उद्यमियों और विदेशी कंपनियों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संवाद (B2B Interaction) आयोजित किए। श्री अजमेरा ने जानकारी दी कि यह पहली बार है जब इंडिया स्टोनमार्ट प्रदर्शनी के वैश्विक प्रचार के लिए इतने बड़े स्तर पर समन्वित प्रयास किये गए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इंडिया स्टोनमार्ट-2026 आयोजन से राजस्थान की ब्रांडिंग में निश्चित रूप से बढ़ोत्तरी होगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम एवं अन्य संगोष्ठियों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पत्थर उद्योग में प्रौद्योगिकी, डिज़ाइन और नवाचार को प्रोत्साहित करने का सतत प्रयास किया गया।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए योगेश गौतम, प्रदेश महामंत्री सुधीर गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण जाजोदिया, जयपुर अंचल अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा और सचिव सुनीता शर्मा, सीडोस के वाइस प्रेसिडेंट राकेश गुप्ता सहित अन्य अग्रणी उद्यम गण उपस्थित रहे।