राजस्‍थान में नहीं होगी पानी की कमी, हर‍ियाणा देगा यमुना का जल; सीएम नायब सैनी का बड़ा ऐलान

सीएम नायब सैनी
सीएम नायब सैनी

जयपुर। झुंझुनू सह‍ित शेखावाटी के लोगों को यमुना के पानी का इंतजार है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार दावा कर रहे हैं कि वे शेखावाटी को उसके हिस्से का पानी दिलाएंगे, तो इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जो एमओयू किया गया है, उसके अनुसार यमुना का पानी शेखावाटी को देंगे। उन्होंने कहा कि डीपीआर बनाने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। जल्द ही डीपीआर तैयार होगी और जल्द ही पानी पहुंचाने का काम भी किया जाएगा।

शेखावटी तक पहुंचेगा यमुना का पानी

हरियाणा के सीएम नायब सैनी कल (29 मार्च) चौमूं के एक होटल में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में आए थे। इस कार्यक्रम में झुंझुनू जिले के प्रभारी मंत्री और सूबे की सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत भी मौजूद थे। हरियाणा के सीएम का पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने चौमूं पहुंचने पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत और पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी भी मौजूद थे। हरियाणा के सीएम का चौमूं में यमुना के पानी को लेकर बयान आने के बाद एक बार फिर इस बात को मजबूती मिली है कि दोनों ही राज्यों की सरकार यमुना के पानी को शेखावाटी तक पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी से लगी हुई है।

“राजस्थान और हर‍ियाणा के बीच गहरा नाता”

हर‍ियाणा के सीएम नायब स‍िंह सैनी ने कहा क‍ि दोनों राज्‍यों (राजस्‍थान और हर‍ियाणा) के बीच गहरा नाता है। उन्होंने कहा क‍ि राजस्‍थान के सीएम भजनलाल शर्मा से सामाज‍िक और व‍िकास के मुद्दों पर चर्चा करते हैं। समारोह में उन्होंने सैनी समाज के गणमान्य लोगों से श‍िक्षा और स्‍वरोजगार को बढ़ावा देने की बात कही। आयोजकों मुकेश सैनी और जयक‍िशन सैनी की प्रशंसा की। कैबिनेट मंत्री अव‍िनाश गहलोत के प्रबंधन की भी सराहना की।

युवाओं को शिक्षा और स्वरोजगार के ल‍िए क‍िया प्रेर‍ित

समारोह में वक्ताओं ने समाज के युवाओं को शिक्षा और स्वरोजगार की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री सैनी ने समाजबंधुओं की एकजुटता देखकर खुशी जाहिर की और इसे समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।