
इन दिनों लोग अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खानपान के कारण कई समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। किडनी स्टोन उन्?हीं में से एक है। दरअसल, ये पथरी किडनी में मिनरल्स और सोडियम से बने क्रिस्टल होते हैं। अक्सर यह यूरिन के जरिए से आपके शरीर से बाहर निकल जाते हैं, अगर इनका आकार काफी छोटा होता है। हालांकि, इनका आकार बहुत बड़ा होने पर इन्हें निकालने के लिए ऑपरेशन करने की जरूरत होती है। यह समस्या गंभीर दर्द का कारण बन सकती है। आपको बता दें कि किडनी में स्टोन होने पर मरीज को पीठ या पेट में दर्द की शिकायत होती है। किडनी में स्टोन होने पर कई लक्षण नजर आते हैं। कई मामलों में तो इसके लक्षण सामान्य भी होते हैं। बस इन्हें पहचानने की जरूरत होती है। अगर समय रहते इनकी पहचान न की जाए तो ये आगे चलकर किडनी फेलियर का कारण बन सकते हैं। किडनी में स्टोन के ये हैं संकेत, ना करें नजर अंदाज
बार-बार पेशाब आना

अगर आप बिना ज्यादा पानी पिए बार-बार पेशाब कर रहे हैं या पेशाब रुक-रुक कर आ रहा है, तो यह किडनी में स्टोन होने का संकेत हो सकता है। दरअसल, पथरी पेशाब की नली में रुकावट पैदा करती है। इससे पेशाब करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
पेशाब में बदबू आना
जब भी आप पेशाब करने जाते हैं तो अगर उसमें से गंध आए तो समझ जाएं कि आपके किडनी में पथरी है। कई बार किडनी में पथरी होने पर पेशाब का रंग भी बदल जाता है। उसका रंग गहरा पीला, भूरा या गुलाबी नजर आए तो यह भी किडनी स्टोन का संकेत हो सकता है।
पीठ, कमर या पेट के निचले हिस्से में दर्द
किडनी स्टोन का सबसे आम लक्षण तेज दर्द है। शुरुआत में ये दर्द हल्का हो सकता है लेकिन नजरअंदाज करने पर दर्द बढ़ता जाता है। पीठ के एक तरफ, कमर या पेट के नीचे की ओर हल्की चुभन या भारीपन महसूस होना भी पथरी का संकेत हो सकता है।
जी मिचलाना या उल्टी आना
किडनी में पथरी होने पर कुछ लोगों को जी मिचलाने, उल्टी आने या भूख न लगने की समस्या हो सकती है। आपको बता दें कि किडनी हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम से कनेक्टेड होती है। ऐसे में जब किडनी में स्टोन की समस्या होती है तो उसका सीधा असर हमारे पेट पर भी पड़ता है।
बुखार आना
किडनी में स्टोन होने पर यूरिनरी ट्रैक्ट में इन्फेक्शन होना आम बात होता है। इस कारण बुखार या गर्मी में भी ठंड लगने जैसी समस्या हो सकती है। इसे नजरअंदाज करने पर बीमारी बढ़ सकती है। पेशाब में जलन होना भी किडनी स्टोन का संकेत हो सकता है।
कमजोरी महसूस होना
अगर आप कोई भारी काम नहीं करते हैं, इसके बावजूद आपको थकान महसूस हो रही है तो ये भी किडनी में पथरी होने का संकेत हो सकता है। ऐसे में आपकी किडनी पूरी तरह से काम नहीं कर पाती है। पथरी के कारण किडनी का कामकाज धीमा पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की गैर-जिम्मेदाराना हरकत, नागरिक विमानों को ढाल बना रहा