होंडा शाइन 100 के साथ मुकाबले में हैं ये बाइक्स

होंडा शाइन
होंडा शाइन

जानें किसे खरीदना होगी समझदारी

होंडा शाइन
होंडा शाइन

जापानी दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल की ओर से 15 मार्च को भारतीय बाजार में नई 100 सीसी बाइक शाइन को लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि बाजार में इस सेगमेंट में और कौन सी बाइक्स मिलती हैं और इनमें से किसे खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा।

लॉन्च हुई शाइन 100 बाइक

शाइन
शाइन

होंडा की ओर से शाइन 100 को कम्यूटर सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी की ओर से पेश की गई सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है। कंपनी ने इसे 64900 रुपये की शुरूआती मुंबई की एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया है। फिलहाल यह कीमत इंट्रोडक्ट्री है और बाद में इसकी कीमतों में बदलाव किया जा सकता है। शाइन 100 में कंपनी ने नया 99.7 सीसी का इंजन दिया है जिससे बाइक को 7.6 बीएचपी और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस बाइक को चार गियर ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया गया है। कंपनी के मुताबिक यह एवरेज में भी काफी बेहतरीन बाइक है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस

हीरो स्प्लेंडर
हीरो स्प्लेंडर

हीरो की ओर से इस सेगमेंट में स्प्लेंडर प्लस को ऑफर किया जाता है। यह बाइक सालों से भारतीयों की पसंदीदा बाइक रही है और हर महीने इस सेगमेंट में इस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। इसमें कंपनी की ओर से 97.2 सीसी का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है जिससे बाइक को 5.9 किलोवॉट की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस बाइक की मुंबई में एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 72420 रुपये से होती है।

बजाज प्लेटिना

बजाज प्लेटिना
बजाज प्लेटिना

बजाज की ओर से भी इस सेगमेंट में प्लेटिना बाइक को पेश किया जाता है। कंपनी की इस बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ ही 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक डीटीएसआई इंजन दिया जाता है। इस इंजन से बाइक को 7.9 पीएस और 8.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें चार गियर का ट्रांसमिशन दिया जाता है। बाइक की मुंबई में एक्स शोरुम कीमत 67475 रुपये है।

कीमत में कितना है फर्क

तीनों बाइक्स की कीमत की बात करें तो होंडा शाइन 100 की मुंबई में एक्स शोरुम कीमत 64900 रुपये रखी गई है। हीरो स्प्लेंडर के सबसे सस्ते वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 72420 है और बजाज की प्लेटिना को 67475 रुपये में खरीदा जा सकता है। कीमतों के मुताबिक होंडा की शाइन सबसे सस्ती बाइक के तौर पर मिलती है। बजाज के मुकाबले इसकी कीमत 2575 रुपये और स्प्लेंडर के सबसे सस्ते वैरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 7520 रुपये कम है।

यह भी पढ़ें : ईसर-गणगौर की सवारी निकाली, सुहाग के लिए माँगी लम्बी उम्र