
नई दिल्ली। बारिश का मौसम चल रहा है और समय आ गया है कि बाइक की एक्स्ट्रा देखभाल की जाए। मानसून में बाइक चलाने का अपना ही मजा होता है, लेकिन बाइक का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। लगातार हो रही बारिश से सडक़ पर खतरा बढ़ गया है। वैसे भी बरसात के मौसम में सडक़ों पर कीचड़ और फिसलन बढ़ जाती है, इसलिए बाइक चलाते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे मौसम में बाइक चलाने से पहले जरूरी है कि आप अपनी बाइक को बरसात के मौसम के लिए तैयार रखें, इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लाए हैं, जिनसे आपकी बाइक की कंडीशन बढिय़ा रहेगी।
बजाज पल्सर एन 160

बजाज पल्सर पोर्टफोलियो में 160 सीसी वाली पल्सर की डिमांड काफी ज्यादा है। क्योंकि, यह ऐसा सेगमेंट में जो कीमत और दमदार इंजन दोनों एक में देता है। अगर आप नई बाइक लेना चाहते हैं तो पल्सर की इस बाइक को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। पल्सर एन160 में पावर के लिए 160.3 सीसी का ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व डीटीएस-आई इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 15.5पीएस की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.6एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये है।
बजाज पल्सर एनएस 160

बजाज पल्सर एनएस में 160.3सीसी, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है जो, 16.9 बीएचपी और 14.6 एनएम डेवलप करता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाजार में बिक्री पर सबसे शक्तिशाली 160सीसी मोटरसाइकिलों में से एक है। इसकी कीमत आरएस 1.35 लाख है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200
टीवीएस अपाचे में सेगमेंट फस्र्ट फीचर्स शामिल हैं और ये पूरी तरह फुली लोडेड मोटरसाइकिल है। सेगमेंट फस्र्ट फीचर्स की तो बात तो करेंगे, लेकिन इसके डिजाइन की तरफ एक बार ध्यान दें तो अपाचे 200 वाईवी में समान शार्प और आक्रामक लुक मिलता है, जो कि इसमें दी गई क्रीजेज और एजेज की वजह से है। टीवीएस आरटीआर 200 4वी बेहतरीन फीचर्स के लिए जाना जाता है। इसमें ड्यूल-चैनल एबीएस मिलते हैं। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें : रोटी बनाते समय इन नियमों का रखें ध्यान, वरना घर में आ सकती है दरिद्रता