शिक्षा विभाग की यह पहल अत्यंत सराहनीय : अभय सुराणा

ही. सो. रामपुरिया विद्या निकेतन
ही. सो. रामपुरिया विद्या निकेतन
  • जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान ऋषभदेव के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक के उपलक्ष में ही. सो. रामपुरिया विद्या निकेतन में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

बीकानेर। स्थानीय ही. सो. रामपुरिया विद्यानिकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान ऋषभदेव के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राचार्य अनुराधा जैन ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय के प्राथमिक एवं माध्यमिक विंग के विद्यार्थियों ने चार्ट निर्माण, पोस्टर निर्माण, रंग रोगन प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में सक्रिय प्रतिभागिता की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रभारी के निर्देशन में भगवान ऋषभदेव के जीवन पर आधारित एक नाटिका भी प्रस्तुत की गई।

ही. सो. रामपुरिया विद्या निकेतन
ही. सो. रामपुरिया विद्या निकेतन

विशिष्ठ अतिथि श्री जैन तेरापंथ सभा बीकानेर के अभय सुराणा ने पूरे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जैन धर्म के प्रवर्तक देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव के जन्म एवं दीक्षा कल्याण के उपलक्ष में संपूर्ण राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने की यह पहल अत्यंत सराहनीय और भारत की प्राचीन संस्कृति को नई पहचान दिलाने वाली है। श्री सुराणा ने विद्यालय परिवार एवं समस्त विद्यार्थियों की सराहना की। प्रधानाचार्य अनुराधा जैन ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दिनांक 23. 3.2025 को विद्यालय परिसर में प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा।

ही. सो. रामपुरिया विद्या निकेतन
ही. सो. रामपुरिया विद्या निकेतन