
अलवर. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक टीकाराम जूली पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रत्याशी सुखजिंदर सिंह रंधावा के समर्थन में प्रचार में जुटे हुए हैं. उन्होंने गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के हल्काभोआ विधानसभा क्षेत्र के कोटली मुगला व जगला भूआनी में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और जनहित की योजनाओं को बचाने का चुनाव है.