
जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी हवा का प्रभाव बढऩे से गर्मी तेज होने लगी है। दिन में अब पसीने छूटने लगे है और सुबह-शाम भी ठंडक कम होने लगी है। बाड़मेर जिले में दूसरे दिन भी अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। जैसलमेर, जालोर, डूंगरपुर में भी तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने और गर्मी बढऩे की संभावना जताई है। वहीं, धुलंडी और उसके अगले दिन बादल छा सकते हैं। राज्य में कल सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर के एरिया में दिन में कुछ जगह हल्की गर्म हवाएं भी चली। दिन में तेज गर्मी के कारण यहां पसीने आने लगे। जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर में भी अधिकतम तापमान औसत से ऊपर दर्ज हुआ। जयपुर में कल दिन में तेज धूप रही। जयपुर में कल का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गर्मी के साथ यहां कल दिन में हल्की हवाएं चली। देर शाम को भी मौसम सुहावना रहा और हल्की गुलाबी ठंडक रही।
सभी शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज

राज्य में कल माउंट आबू को छोडक़र सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। कोटा में कल अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 34, जैसलमेर में 36, जोधपुर में 35.7, बीकानेर में 35.3, चूरू में 33.3, गंगानगर में 32.6, सीकर में 31.5, अजमेर में 33.6, भीलवाड़ा में 33.4, चित्तौडग़ढ़ में 36.3, धौलपुर में 33.5, दौसा में 35.2 और पाली में 35.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने राजस्थान में 12 मार्च तक मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। धुलंडी के दिन देर शाम या उसके अगले दिन उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में हल्के प्रभाव के वेस्टर्न डिस्र्टबेंस से बादल छा सकते है, हालांकि यहां बारिश की अभी कोई संभावना है।
यह भी पढ़ें : आइफा में रहा ओटीटी का कब्जा, विक्रांत मैसी से कृति सेनन तक इन सितारों को मिला अवॉर्ड