अबकी बार 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए पूरी तरह जुट जाएं : मुख्यमंत्री

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री रहे उत्तर प्रदेश में सीतापुर के सांगठनिक प्रवास पर

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के सांगठनिक प्रवास पर रहे। उन्होंने सीतापुर में आयोजित लोकसभा क्लस्टर, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, विधानसभा संयोजक प्रभारी व जनप्रतिनिधि बैठकों में सम्मिलित होकर जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने सीतापुर में क्लस्टर बैठक में 5 लोकसभा क्षेत्रों सीतापुर सदर, मिश्रिख, हरदोई, धौरहरा, लखीमपुर के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया और लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तय रणनीतियों व विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यहां संगठन स्तर पर चल रहे सांगठनिक कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीतापुर जिले के खेराबाद में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता राष्ट्र हित सर्वोपरि रखते हुए कार्य करता है। राष्ट्र के उत्थान की सोच लेकर जीवन जीना ही भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है। उन्होंने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय के योगदान से लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत दिलवाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता अभी से पूरी तैयारी से जुट जाएं । उन्होंने कहा कि देश के उत्थान और विकास का रास्ता यूपी से होकर निकलता है। उत्तर प्रदेश ऋषि मुनियों की धरती है। संस्कृति का अवतरण यहीं से हुआ। सीतापुर अवध क्षेत्र में आने के कारण भगवान राम और माता सीता की धरती है। आज विश्व में भारत की गूंज है तो इसमें यूपी का बड़ा योगदान है।

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की कार्यशैली पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक पूरे देश मे तूती बोलती थी, फिर भी उनकी सरकार 70 साल गरीबी के नाम पर वोट मांगती रही। आज उसी पार्टी द्वारा क्षेत्रीय दलों से एक-एक सीट मांगी जा रही है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले और 2014 के बाद के भारत का फर्क साफ दिखता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें देश के नागरिक होने का फर्ज निभाना है।

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विभिन्न दायित्वों पर रहते हुए पार्टी के लिए उन्होंने सदैव समर्पण भाव रखते हुए कार्य किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ तक पहुंचकर कार्यकर्ताओं को अपने दायित्वों का निर्वहन करना है और पुन: भाजपा की सरकार बनाकर इतिहास रचना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य पूरी तन्मयता के साथ जुटा हुआ है।

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का संचालन जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्लस्टर प्रभारी उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, सांसद राजेश वर्मा, सांसद अशोक रावत तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सीतापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जगह- जगह स्वागत किया।

मां ललिता देवी मंदिर शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नैमिषारण्य पहुंचने पर सबसे पहले मां ललिता देवी मंदिर शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने नैमिषारण्य के साधु-संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से दो दिवसीय पूर्वी राजस्थान के दौरे पर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 24 व 25 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर एकीकृत ईआरसीपी की सौगात के लिए आमजन द्वारा अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, गंगापुरसिटी, दौसा, टोंक व जयपुर जिलों के विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया जाएगा।

शर्मा शनिवार को सबसे पहले अलवर के बड़ौदामेव व इसके पश्चात नगर, डीग व भरतपुर में ईआरसीपी आभार सभा को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री रविवार को धौलपुर के बाड़ी, करौली, सवाईमाधोपुर के भाडौती मोड़ व टोंक के निवाई में आभार सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान गंगापुरसिटी, लालसोट (दौसा) व चाकसू (जयपुर) सहित विभिन्न स्थानों पर आमजन के द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भगीरथ प्रयासों से संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल (एकीकृत) ईआरसीपी योजना के त्रिपक्षीय एमओयू होने के बाद आमजन में खुशी की लहर है। इस योजना के मूर्त रूप लेने पर लाभान्वित जिलों के 2.80 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। साथ ही, पेयजल व औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए भी पानी मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें : महावर वैश्य धर्मार्थ ट्रस्ट रजिस्टर्ड जयपुर का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर 25 को