
सीजन का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन पहली बार जनवरी के बजाए फरवरी में होगा। क्वालिफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन भी देश के बाहर होगा। एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल (ATP) ने नई डेट की घोषणा कर दी है।
ATP के अनुसार, ऑस्ट्रेलियन ओपन अगले साल 8 से 21 फरवरी तक खेला जाएगा। पहले यह 18 से 31 जनवरी तक होना था। क्वालिफाइंग मुकाबले दोहा और कतर में खेले जाएंगे। यह 10 से 13 जनवरी के बीच होंगे। तीन वॉर्म अप मैच 31 जनवरी से शुरु होंगे।
प्लेयर्स को 15 से 18 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा। इसके बाद 14 दिन वे क्वारैंटाइन रहेंगे। सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम में फैन्स को एंट्री मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि मेलबर्न में 25 से 50% फैन्स मैच देख सकते हैं।

इस साल कोरोना की वजह से यूएस और फ्रेंच ओपन देरी से हुए थी। दोनों ही टूर्नामेंट दर्शकों के बिना खेले गए थे। दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह पहली बार था जब विंबलडन को रद्द किया गया।
पिछली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले नोवाक जोकोविच अगले साल इसमें खेल सकते हैं। जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार यह टूर्नामेंट जीता है। ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमरसन और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 6-6 बार ये खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के जैक क्रॉफोर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है।
रोजर फेडरर के खेलने की उम्मीद कम है। क्योंकि इस वे घुटने की सर्जरी के बाद रिकवर कर रहे हैं। पहली बार वुमन ग्रैंडस्लैम जीतने वाली अमेरिका की सोफिया केनिन के खेलने की उम्मीद है।