भारत-श्रीलंका सीरीज से टला खतरा, श्रीलंका के 21 खिलाड़ियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज पर कोई खतरा नहीं है। इंग्लैंड दौरे से लौटे श्रीलंका के 21 खिलाडिय़ों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। सिर्फ बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर संक्रमित पाए गए। उन्हें भी कोलंबो में अलग से क्वारैंटाइन किया गया था। वे किसी के संपर्क में नहीं आए।

ऐसे में 13 जुलाई को ही पहला वनडे खेला जाएगा। हालांकि, श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाडिय़ों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए उन्हें कोई भी मैच प्रैक्टिस नहीं देने का फैसला लिया है। उनकी क्वारैंटाइन पीरियड 12 जुलाई को समाप्त हो रही है।

एसएलसी के मुताबिक, लंकन खिलाडिय़ों को 7 दिनों के सख्त क्वारैंटाइन के नियमों का पालन करना था। इसके बाद ही वे नेट सेशन में हिस्सा ले सकते हैं। बोर्ड ने कहा कि हम मौजूदा स्थिति को लेकर कुछ नहीं कर सकते।

हमें स्वास्थ्य विभाग के नियमों के मुताबिक ही काम करना है। श्रीलंकन टीम इंग्लैंड दौरे से 6 जुलाई को लौटी थी। उन्हें 3 दिन के सख्त क्वारैंटाइन से गुजरना पड़ा। 10 जुलाई से वे सिर्फ होटल में जिम सेशन को ही अटैंड कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-विम्बलडन : चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा फाइनल में पहुंची, ऐश्ले बार्टी से फाइनल में होगा मुकाबला