
दौसा जेल में बंद कैदी नीमो ने दी भजनलाल शर्मा को धमकी
जलतेदीप, जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी का फोन जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आया। इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। जयपुर पुलिस कमिशनर बीजू जॉर्ज जोसफ खुद मामले की जांच कर रहे हैं। सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
सूत्रों ने बताया कि इस खबर के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं और जिस नम्बर से फोन आया था उसे ट्रैस किया गया तो पता चला कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी भरा फोन दौसा जेल से आया। दौसा जेल में बंद दार्जिलिंग के नीमो नाम के कैदी ने धमकी भरा फोन किया था। इसके बाद दौसा पुलिस ने जेल में सघन अभियान चलाया। पुलिस को दौसा जेल में आधा दर्जन मोबाइल मिले हैं। पुलिस कमिशनर बीजू जॉर्ज जोसफ खुद दौसा जेल पहुंचे और कैदी नीमो और अन्य कैदियों से पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जेल में ये फोन कैसे पहुंचे।
फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली
जेल में बरामद फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इन फोन से अन्य किसी को भी फोन किया गया था। पुलिस का मानना है कि नीमो को जेल से बाहर से किसी ने धमकी देने के लिए कहा था। नीमो किसके इशारे पर काम कर रहा है यह पता लगाया जा रहा है और उसने सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी भरा फोन क्यों किया।
पहले भी मिली थी भजनलाल शर्मा को धमकी
इससे पहले 17 जनवरी को भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी भरा फोन किया गया था। पुलिस ने जब मोबाइल नम्बर को टै्रस किया तो पता चला था कि यह फोन जयपुर जेल में पोक्सो मामले में बंद कैदी ने किया था।
यह भी पढ़ें:हरिभाऊ किसनराव बागड़े राजस्थान के नए राज्यपाल