अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की तीन दिवसीय वार्षिक सामूहिक बैठक का आयोजन होगा

अखिल भारतीय
अखिल भारतीय

जयपुर। राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा, जयपुर में बुधवार से मूंगफली अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की तीन दिवसीय वार्षिक सामूहिक बैठक का आयोजन होगा। इस सामूहिक बैठक में देश भर के 200 से अधिक कृषि वैज्ञानिक, नीति निर्धारक, कृषि उधमी, प्रगतिशील किसान मूंगफली की प्रजनन, फसल उत्पादन, पादप संरक्षण, प्रसंस्करण एवंम बीज उत्पादन से संबंधित विषयों पर गहन चर्चा कर आगामी वर्ष में किए जाने वाले अनुसंधान की रूपरेखा तैयार करेंगे। बैठक के दौरान देश के विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा मूंगफली अनुसंधान पर पिछले वर्ष किए गए कार्यों का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया जागा जिनके आधार पर नवीन कस्मिो ं का मूल्यांकन एवं चिन्हित कर आगामी कार्यवाही हेतु अग्रसर किया जाएगा।

यह आयोजन राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान ( कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय) दुर्गापुरा और मूंगफली अनुसंधान निदेशालय, जूनागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा। उद्घाटन समारोह क े मुख्य अतिथि वैभव गालरिया, प्रमुख शासन सचिव (कृषि एवं उद्यानिकी) राजस्थान सरकार तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ तिलक राज शर्मा करेंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अतिरिक्त उप महानिदेशक (तिलहन एवं दलहन ) डॉ. संजीव गुप्ता होंगे। करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलराज सिंह जी ने बताया कि इस बैठक के फलस्वरुप राजस्थान में मूंगफली की फसल की उत्पादकता, लाभदायकता बढ़ाने हेतु उचित दिशा निर्देश एवं परामर्श प्राप्त होगा जो मूंगफली के भविष्य को चिन्हित करेगा। राजस्थान कृषि अनुसंधान परिषद के निर्देशक महोदय डॉ. अर्जुन सिंह बालौदा ने बताया कि इस बैठक में मूंगफली की प्रजनन, फसल उत्पादन, पादप संरक्षण एवं बीज उत्पादन से संबंधित विषयों पर कुल 13 सत्र होंगे।