
जयपुर। कठिनाइयां भी हार जाती हैं मेहनत जिनकी मजबूत होती है। शहर की उभरती हुई संस्था शेपिंग फ्य़ूचर जो कि आर्थिक रूप से पिछड़े हुनरमंद छात्र व छात्राओं की उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु मदद करती है। उस संस्था की तीन होनहार छात्राओं ने अपना सपना इस वर्ष पूरा किया।

निहारिका जैन जिसने सीए फ़ाइनल परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 25वाँ स्थान प्राप्त किया था उन्हें 21 लाख प्रतिवर्ष पर एक नामचीन कंपनी में नौकरी मिली है। इसके अतिरिक्त कुसुम लता ने कोटा मेडिकल कॉलेज से व कुमारी अंजेश ने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दोनों कॉलेज में इंटर्नशिप प्राप्त कर रही हैं। ये तीनों छात्राएं उचित समय आने पर शेपिंग फ्यूचर के अन्य छात्रों की मदद के लिए तत्पर हैं।
यह भी पढ़ें : अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे पायलट