प्रदेश में तेज गर्मी के बीच राहत की बौछारें

बरसात, barish
बरसात, barish

बांसवाड़ा में एक घंटे में तीन इंच तो उदयपुर में आधा घंटे में आधा इंच बारिश

जयपुर । प्रदेश में मानसून आने के बाद भी गर्मी का सितम जारी है। राज्य में रविवार को सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 42.2 डिग्री रहा। बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा तो श्रीगंगानगर का तापमान 40 तथा जयपुर का तापमान 38 डिग्री रहा। उधर प्रदेश में सोमवार सुबह से ही राहत की बौछारें शुरू हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार से तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट आएगी, जिससे लू से राहत मिलेगी। उधर, बांसवाड़ा में शाम को एक घंटे में तीन इंच राहत की बौछारें हुई। साथ ही उदयपुर जिले में आधा घंटे में आधा इंच बरसात हुई तथा कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई तथा पेड़ भी गिरे।

बांसवाड़ा के घाटोल में मूसलाधार, 1 घंटे में 3 इंच बारिश
दिनभर उमस और गर्मी के बाद शाम को बांसवाड़ा शहर, घाटोल, तलवाड़ा समेत आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ। घाटोल में मानसून की सबसे तेज बारिश रविवार को एक घंटे में तीन इंच बारिश हुई। तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार घाटोल में रविवार शाम को 76 एमएम और जगपुरा में 16 एमएम बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों और घाटोल के बाजार में घुटनों तक पानी भर गया। घाटोल में लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। सदर बाजार और मुख्य मार्ग की सडक़ों पर पानी भर गया। उदयपुर शहर में आधा घंटे में आधा इंच बारिश :शहर में रविवार को आधा घंटा जमकर बारिश हुई, इस दौरान करीब आधा इंच बारिश हुई।

बारिश के अलावा कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई तथा पेड़ भी गिरे

हालांकि, शहर में सभी जगह एक जैसी बारिश नहीं हुई। बादल कहीं कम तो कहीं जमकर बरसे। शहर में कुछ जगह तेज हवा के साथ पेड़ भी गिर गए। इधर, मावली क्षेत्र के घासा गांव में बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश से पहले सुबह से ही बादल छाए रहने से उमस ने परेशान किया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान: प्रदेश में जारी आंधी और औलावृष्टि का दौर

दोपहर तीन बजे बारिश का दौर शुरू हुआ शहर के आसपास बडग़ांव, बेदला, सीसारमा, बड़ी, वरड़ा, चिकलवास, थूर, धार, मदार सहित कई गांवों में कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में अलवर, नागैर जिलों में अलवर, नागौर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश जायल नागौर में 83 मिमी हुई। अलवर के तिजारा में 78 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून के सक्रिय होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। आने वाले पांच दिनों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान है।