ट्रक पलटने से हुए हादसे में तीन की मौत, यह हैं मृतकों के नाम

जयपुर। राजधानी जयपुर में ट्रक पलटने से हुए हादसे में अब तक 3 मौत होने खबर सामने आई है। हादसे में जियाउद्दीन चार दरवाजा निवासी मोहम्मद सलमान (32), शंकर नगर माउंट रोड ब्रह्मपुरी निवासी राजकुमार (31) और जयसिंहपुरा खोर निवासी लालचंद सैनी (37) की मौत हो गई। जबकि हादसे में प्रेमप्रकाश, कांस्टेबल इन्द्राज, मोईन, मोसीन और योगान्त गुप्ता घायल हो गए।

इनमें प्रेमप्रकाश की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। मंगलवान शाम को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में स्थित रामगढ़ मोड़ के पास चुंगी नाका पर एक ट्रेक पलट गया। अचानक हुए इस हादसे से चीख पुकार मच गई।

ट्रक पलटने से कई मोटर साइकिल सवार इसकी चपेट में आ गए और तीन लोगों की मौत हो गईं और मोटर साईकिल भी चकनाचूर हो गईं। हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जाता है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।