तीन बार के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रिकी केज ने जयपुर में अपने सुरों से बांधा समां

रिकी केज
रिकी केज

जयपुर। राजस्थान दिवस से पहले, तीन बार के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता भारतीय संगीतकार, रिकी केज ने आज जयपुर में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से समां बांध दिया।

जयपुर में यह उनका डेब्यू परफॉर्मेंस था। उनके दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को न केवल मंत्रमुग्ध कर दिया, बल्कि वे संगीत के धुन पर थिरकने को मजबूर हो गए।

रिकी केज
रिकी केज

कॉन्सर्ट राजस्थान फोरम द्वारा जयश्री पेरीवाल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया था और श्री सीमेंट द्वारा अपनी सीएसआर पहल के तहत समर्थित था। यह कार्यक्रम दर्शकों के लिए ऑडियो-विजुअल ट्रीट का एक संपूर्ण
पैकेज था।

राजस्थान फोरम की ऑनरेरी सेक्रेटरी, अपरा कुच्छल ने रिकी केज का मंच पर स्वागत किया और राजस्थान फोरम के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जयश्री पेरीवाल फाउंडेशन की ट्रस्टी, आकृति पेरीवाल ने फाउंडेशन के विजन और विभिन्न पहलों के बारे में बात की।

रिकी केज
रिकी केज

कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान फोरम एंथम के ऑडियो-विजुअल से हुई, जिसकी परिकल्पना फाउंडर और राजस्थान फोरम के सदस्य संदीप भूतोड़िया ने की है और संगीत पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट द्वारा प्रदान किया गया है। इसमें इसके सदस्यों की भागीदारी दिखाई गई थी।

रिकी केज
रिकी केज

रिकी केज और उनकी टीम ने पर्यावरण, संस्कृति, ट्राइबल फार्मिंग, वन्यजीवों के संरक्षण, जलवायु परिवर्तन से संबंधित विविध विषयों पर गाने गाए। इस हाई-वोल्टेज परफॉर्मेंस में ‘वन सॉन्ग’, ‘गंगा’, ‘कुदरत’, ‘लॉन्गिंग’, ‘काहे सताए’ और ‘मेरे देस, मेरे गांव’ सहित अन्य गाने शामिल थे।

उन्होंने लोकप्रिय सूफी गीत ‘दमा दम मस्त कलंदर’, ‘जुगनी’ के साथ-साथ पंजाबी गीत ‘गुर नालो इश्क मिठा’ भी गाया, जिस पर दर्शक झूम उठे। शाम का मुख्य आकर्षण केसरिया बालम प्रस्तुति थी। शाम की शुरुआत पंडित विश्व मोहन भट्ट के मोहन वीणा वादन से हुई।

रिकी केज
रिकी केज

गौरतलब है कि केज न्यूयॉर्क और जिनेवा में यूनाइटेड नेशन्स के हेडक्वार्टर सहित 35 से अधिक देशों में परफॉर्म कर चुके हैं। वे यूएन गुडविल ऐम्बेसेडर भी हैं।

इस अवसर पर राजस्थान फोरम के सदस्य पद्मश्री अनवर खान, पद्मश्री तिलक गिताई, पद्मश्री अली मोहम्मद और गनी मोहम्मद, कल्चरिस्ट संदीप भूतोड़िया; सिने अभिनेत्री इला अरुण; भक्ति संगीत गायिका मनीशा अग्रवाल, ध्रुपद गायिका मधु भट्ट तैलंग; चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय, थिएटर कलाकार अशोक राही, कथक डांसर मंजरी महंजनी, सामाजिक उद्यमी अपरा कुच्छल, कथक डांसर प्रेरणा श्रीमाली, मूर्तिकार अंकित पटेल, आर्ट प्रमोटर संगीता जुनेजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

शो में भाग लेने के लिए राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से कई कलाकार आए।