हाईवे पर एक साथ भिड़े तीन वाहन

Three vehicles collided together on the highway
Three vehicles collided together on the highway

नीमराना। कस्बे के निकट नेशनल हाइवे पर मंगलवार को एक के बाद एक तीन गाड़ियों की टक्कर हो गई। तेज रफ्तार ट्रॉले ने सवारी बस को टक्कर मारी और सवारी बस आगे चल रही कैंपर गाड़ी से टकरा गई। लेकिन, भगवान का शुक्र है कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। हादसा सुबह करीब 5 बजे दिल्ली हाईवे पर पारले बिस्कुट कंपनी के सामने हुआ।

ट्रॉला ड्राइवर संजीव कुमार ने बताया कि वो जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। फ्लाई ओवर से नीचे उतरते समय दूसरे वाहन कंटेनर चालक ने ओवरटेक कर दिया। जिससे ट्रॉले का संतुलन बनाने के लिए अपनी साइड में किया गया। इस दौरान सामने सवारी बस को मैन हाईवे की लाइन से सर्विस लाइन पर घूम रही थी। ऐसे में ट्रॉले ने बस को टक्कर मार दी। वहीं, बस के आगे मुंडनवाड़ा गौशाला की कैंपर गाड़ी भी चपेट में आ गई।

हालांकि तीनों वाहनों में किसी को कोई चोट नहीं आई हादसे की जानकारी मिलते ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी की सर्विस टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में बैरिकेट्स लगाकर हाईवे को सुचारू रूप से चालू किया गया है। साथ ही बस की सवारी को नीचे उतारकर दूसरी बस से रवाना कर दिया गया।