सरिस्का में बाघ ने किया वनकर्मी को घायल

सरिस्का में मानसून के दौरान वन्य जीव ब्रीडिंग करते हैं

अलवर। सरिस्का में सोमवार सुबह एक वनकर्मी पर बाघ ने हमला कर दिया। जिसमें वनकर्मी शिवपाल सैनी के शरीर पर बाघ के नाखून लगने से घाव हो गए। जिसके बाद वनकर्मी को उपचार के लिए टहला सीएचसी पर लाया गया। सरिस्का में बाघ द्वारा किसी वनकर्मी पर हमले का यह पहला मामला है।
डीएफओ सेढू राम यादव ने बताया कि शिवलाल सुबह जंगल में अपने एक साथी अमरसिंह के साथ पगमार्क की जांच रहा था। इस दौरान जंगल मे झाडिय़ों के पीछे से आए बाघ एसटी 6 ने अचानक शिवपाल पर हमला कर दिया। वनकर्मियों की सजगता से शिवपाल को बचा लिया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वनकर्मी को छुट्टी दे दी गई।

तीन महीनों के लिए बन्द है अभी सरिस्का

1 जुलाई से 30 सितंबर तक सरिस्का बाघ परियोजना में पर्यटकों का प्रवेश बन्द है। सरिस्का में मानसून के दौरान वन्य जीव ब्रीडिंग करते हैं। इस दौरान पर्यटक के प्रवेश के कारण वन्यजीवों को किसी तरह का व्यवधान नहीं इसके लिए हर साल इसे 3 महीने के लिए बंद कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान हाईकोर्ट ने राजू ठेहट को दी 20 दिन की पैरोल