आईपीएल मैच के लिए धर्मशाला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आईपीएल मैच
आईपीएल मैच

धर्मशाला। एचपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के दौरान 900 के करीब पुलिस जवान और अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक का जिम्मा सम्भालेंगे। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए वनवे व्यवस्था भी की जाएगी। टैक्सी चालक कचहरी चौक में ही सवारियों को ड्राप करेंगे। सड़क मार्गों को सुबह 9 से 11 बजे तक वनवे कर दिया जाएगा।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में तीन मैचों के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मटौर से चैतडू धर्मशाला की ट्रैफिक को वनवे किया जाएगा। जबकि धर्मशाला से जाते हुए शिल्ला चैतडू रोड़ को वनवे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चार मई को होने वाले पहले मैच के साथ ही इस दिन नीट का एग्जाम भी है, तो उसके तहत ही ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है। इस दौरान नीट छात्रों के लिए किसी भी प्रकार सड़क मार्ग से सेंटर में पहुंचने से नहीं रोका जाएगा।

एसएसपी ने कहा कि पीजी कॉलेज धर्मशाला व अन्य संस्थानों में पार्किंग नहीं होगी, हालांकि उन्हें ड्राप करके वाहनों को बाहर ही पार्क करना होगा। मैच के दौरान 25 से 30 हजार के करीब लोगों की अवाजाही रहेगी।

ट्रैफिक की दृष्टि से धर्मशाला को आठ सेक्टर में बांटा गया है, जिनमें गगल से खनियारा, मैकलोडगंज, धर्मकोट तक रहेंगे। मैच के दौरान सड़क के किनारे वाहन पार्किंग नहीं हो पाएंगे तथा बेतरतीब पार्किंग पर कार्रवाई होगी। पुलिस मैदान धर्मशाला, सचिवालय, दाड़ी मेला मैदान, जोरावर मैदान, चीलगाडी रोड़ व डीआईजी कार्यालय में रहेगी। साथ ही शटल बसों की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें दर्शकों को ड्राप किया जाएगा। इन बसों में रुट भी डिस्प्ले भी किया गया है।

एसएसपी ने कहा कि मुंबई इंडियन की टीम धर्मकोट में रहेगी, ऐसे में एक नया सेक्टर बनाकर ट्रैफिक व्यवस्था की गई है। स्टेडियम को सुरक्षा की दृष्टि से चार सेक्टर में बांटा गया है।