
जयपुर । राजस्थान के जयपुर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन ‘रानी’ ने एक साथ पांच स्वस्थ शावकों को जन्म देकर भारत में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। यह पहली बार है जब देश में किसी बाघिन ने एक साथ इतने शावकों को जन्म दिया है। पार्क प्रशासन ने इस अनोखी घटना की जानकारी साझा करते हुए शावकों के फोटो और वीडियो भी जारी किए हैं।
पार्क के सीनियर पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि बाघिन रानी ने 27 अप्रैल 2025 को दो मादा और तीन नर शावकों को जन्म दिया था। दो महीने की गहन देखभाल के बाद अब इन्हें मां रानी के साथ खुले एनक्लोजर (कराल) में छोड़ दिया गया है, जहां ये शावक मानसून की ठंडी फुहारों का आनंद ले रहे हैं।
डॉ. माथुर ने बताया कि सभी शावकों को बीमारियों से बचाने के लिए वैक्सीनेट किया गया है। पहचान के लिए लिंग परीक्षण में पता चला कि एक सफेद और दो गोल्डन शावक नर हैं, जबकि दो गोल्डन शावक मादा हैं। अगस्त में इन शावकों को बूस्टर डोज भी दी जाएगी।
अब ये सभी शावक रोज़ाना मां के साथ खुले में रहेंगे ताकि वे प्राकृतिक वातावरण में खेलना, मिट्टी से संपर्क और सामाजिक व्यवहार जैसी गतिविधियाँ सीख सकें। इससे उनकी शारीरिक और मानसिक ग्रोथ बेहतर होगी।
रानी ने इससे पहले 10 मई 2024 को भी तीन शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से एक की मृत्यु हो गई थी। बाकी दो आज भी स्वस्थ हैं और पर्यटकों का ध्यान खींच रहे हैं।
पार्क प्रशासन ने रानी और उसके शावकों की देखभाल के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं — जैसे गर्मी से राहत के लिए कलर स्प्रे, टाट की बोरियां, और पौष्टिक आहार। पार्क स्टाफ की सतत निगरानी में सभी शावक स्वस्थ और सक्रिय हैं।
शेष दो शावक आज भी पूरी तरह स्वस्थ हैं और पार्क में दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बाघिन रानी और उसके शावकों की देखभाल के लिए पार्क प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए।
यह भी पढ़े : जयपुर-आगरा हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा, कॉमर्शियल वाहनों की टोल फीस में बढ़ोतरी