गुरदासपुर में गरजे टीकाराम जूली, बोले- मोदी राज में जनता से किए वादे जुमले ही साबित हुए

टीकाराम जूली
टीकाराम जूली

गुरदासपुर/अलवर. नेता प्रतिपक्ष और पंजाब के गुरदासपुर के पर्यवेक्षक टीकाराम जूली ने गुरूवार को गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुखजिंदर सिंह रंधावा के समर्थन में पठानकोट में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि केन्द्र में कांगेस की मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में जनहित के अनेक कार्य किए गए, लेकिन मोदी सरकार के दस साल शासन में भाजपा की ओर से जनता से किए वादे केवल जुमले ही साबित हुए.

जूली ने कहा कि देश में हुए अब तक पांच चरण के चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार की कथनी और करनी में अंतर खुलकर सामने आ गया. इस कारण जनता इस बार मोदी और अमित शाह की जोड़ी को पटकनी देने की तैयारी में है. वे बोले कि पिछले 10 वर्षों का हिसाब भाजपा दे नहीं पा रही है. इस कारण जनता भाजपा को इस बार लोकसभा चुनाव के परिणाम में बेनकाब करेगी. मोदी सरकार के खिलाफ इस बार लहर दिखाई पड़ने से भाजपाइयों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं.

बीजेपी पर जमकर किए प्रहार : जूली ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंकवादी व बलात्कारी दिल्ली तक पहुंच जाएंगे लेकिन किसान दिल्ली तक नहीं पहुंच सकता. यह तानाशाही सरकार का शासन है. जूली ने कहा कि 10 साल देश में प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह रहे उनके कार्यकाल में युवाओं व किसानों के लिए भरपूर कार्य किए गए. लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में उनके सभी वादे जुमले ही साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में महंगाई कम नहीं हुई, आतंकवाद खत्म नहीं हुआ, भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ, गंगा की सफाई नहीं हुई व ना ही डॉलर व रुपया बराबर आया.

चुनाव में जन विरोधी नीतियों का जनता करेगी पोस्टमार्टम : उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों का देश की जनता इस बार इस लोकसभा चुनाव में पोस्टमार्टम करेगी. भाजपा के दिग्गज प्रत्याशियों के चेहरे पर शिकन आने लगी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी बनी केंद्र की मोदी सरकार के अबकी बार 400 पार के अहंकार को देश की जनता चूर करेगी और इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत से देश फिर सोने की चिड़िया बनेगा .