ठोस कदम उठाने का समय: सचिन पायलट

सचिन पायलट
सचिन पायलट

उदयपुर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि देश के सामने गंभीर चुनौतियां हैं, जिन पर केंद्र सरकार को बिना देरी किए ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे सीधे तौर पर भारत पर पाकिस्तान का हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पूरा विपक्ष इस मसले पर एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है।

पत्रकाराें से बातचीत में पायलट ने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इस मुद्दे पर एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कहा गया कि इस घिनौनी घटना का जवाब देने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष सैलानियों की हत्या पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकी हमला है। पूरा देश चाहता है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब संसद पर हमला हुआ था, उस समय कांग्रेस पार्टी ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को पूरा समर्थन दिया था। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज भी राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने सरकार को पूरा समर्थन देने की बात कही है।

सचिन पायलट ने कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर भी कार्यसमिति ने एक प्रस्ताव पास किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह मांग पहले से करती रही है और राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान इस पर खुलकर बात की थी।