बैसाखी पर खूबसूरत दिखने के लिए बालों में इस तरह से लगाएं परांदा, दिखेंगी सबसे अलग

बैसाखी
बैसाखी

बैसाखी का त्योहार हर पंजाबी के लिए बेहद खास होता है। इस दिन के लिए हर कोई काफी तैयारी करता है। पंजाबियों का पारंपरिक परिधान काफी खूबसूरत लगता है। ऐसे में बैसाखी के दिन लड़के भी कुर्ता और पटियाला पहने दिखाई देते हैं। वहीं दूसरी तरफ लड़कियां पंजाबी स्टाइल में तैयार होती हैं। लड़कियों के पंजाबी लुक में सबसे अहम होता है परांदा, जिसे हर महिला अपने बालों में लगाती है। अगर आप भी इस बार कुछ अलग तरीके से तैयार होना चाहती हैं तो इसमें हमारा ये लेख आपकी मदद कर सकता है।

दरअसल, आज की खबर में हम आपको पंजाबी परांदा लगाने के कुछ अलग से तरीके बताने जा रहे हैं। परांदा देखने में कमाल का लगता है। इसे बालों में लगाने के आपकी खूबसूरती कई गुना बढ़ सकती है। तो आइए देर ना करते हुए आपको भी कई नए-नए तरीकों से परांदा लगाना सिखाते हैं। ताकि आप भी अपने पंजाबी लुक को अच्छे से कंप्लीट कर पाएं।

बैसाखी
बैसाखी

गोल्डन गोटे का करें इस्तेमाल

बैसाखी
बैसाखी

अगर आप सादा परांदा नहीं लगाना चाहती हैं तो गोल्डन रंग के गोटे का इस्तेमाल परांदे के तौर पर कर सकती हैं। इसके लिए पोनीटेल बनाकर उसमें थोड़ी-थोड़ी दूरी पर गोटा बांध लें। ये आपको ट्रेडिशनल दिखने में मदद करेगा।

लगाएं कपड़े के अपोजिट कलर का परांदा

आप अपना पंजाबी लुक कंप्लीट करने के लिए जो आउटफिट पहनें, उससे ठीक अपोजिट रंग का परांदा लगाएं। ऐसा करने से ये हाइलाइट होगा और देखने में और ज्यादा सुंदर लगेगा।

फ्रेंच चोटी के साथ लगेगा परफेक्ट

बैसाखी
बैसाखी

अगर आप परांदा लगाने का सोच रहीं हैं तो बालों में फ्रेंच चोटी बना लीजिए। इस पर परांदा बेहद प्यारा लगता है। इसके साथ आउटफिट का कलर जरूर मैच करें।

खूबसूरत रबड़ के साथ लगाएं गोटा

बैसाखी
बैसाखी

अगर आप परांदे से हट कर कुछ लगाना चाहती हैं तो बालों की चोटी बनाकर उसमें अलग सा रबड़ लगाएं। इसके बाद सिल्वर या गोल्डन गोटे को अपनी चोटी में लगाएं।

यह भी पढ़ें : राणा कनाडा के सामाजिक कार्यों के लिए तालियों से गडग़ड़ाई ओंटारियो की संसद