
शादी का दिन हर व्यक्ति के जीवन का सबसे खास दिन होता है। यह वह दिन होता है, जब दो लोग अपनी पूरी जिंदगी साथ निभाने का वादा कर एक बंधन में बंधते हैं। शादी के दौरान कई सारी रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है। इस दौरान निभाई जाने वाली सभी रस्मों का अपना अलग महत्व होता है। शादी के बाद पहली रात यानी सुहागरात इन्हीं रस्मों में से एक है, जिसे लेकर अक्सर लोगों के मन में कई सवाल होता है। यह दूल्हा-दुल्हन के वैवाहिक जीवन की शुरुआती होती है और इसलिए इस पल का यादगार होना बेहद जरूरी है। हालांकि, कई बार में जाने-अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे शादी की पहली रात खराब हो जाती है। ऐसे में कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि शादी के बाद का यह खास पल खराब न हो और आप जीवनभर इसे याद रखें।
पार्टनर को गिफ्ट दें

अगर आप शादी की पहली रात अपने पार्टनर के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, तो उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें कोई गिफ्ट दे सकते हैं। ज्यादातर कपल शादी के बाद एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। यह अपने पार्टनर के लिए प्यार और सम्मान जताने तरीका होता है। गिफ्ट में आप अपने पसंद की या अगर आपको अपने पार्टनर की पसंद पता है, तो उनके पसंद की कोई चीज दे सकते हैं।
शराब आदि पीने से बचे
शादी की पहली रात काफी खास होती है। ऐसे में कोशिश करें कि इस खास पल को यादगार बनाने के लिए आप ज्यादा शराब या नशा करने बचें। ऐसा करने से आपको इस खास को याद रखने और इसका आनंद लेने में मुश्किल हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आप बिना किसी नशे के साफ दिमाग के साथ इस खास पल को अपने पार्टनर के साथ यादगार बनाएं।
बहस या विवाद से बचें
कोशिश करें कि शादी की पहली किसी भी ऐसे मुद्दे या विषय पर बात करने से बचें, जिससे बहस या विवाद हो सकता है। सुहागरात एक-दूसरे को जानने और साथ में समय बिताने का एक बेहतरीन समय है। ऐसे में किसी बात पर बहस कर आप न सिर्फ उस पल को गवां देंगे, बल्कि अपना और अपने पार्टनर का मूड भी खराब कर देंगे। इसके अलावा कोशिश करें कि इस दौरान फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर समय बर्बाद न करें।
पार्टनर को असहज महसूस न कराएं
अगर आपकी अरेंज मैरिज हुई है, तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को सहज महसूस कराएं। इसके लिए एक-दूसरे से बातचीत करें और अपने पार्टनर की इच्छा और सीमाओं का ध्यान रखें। साथ ही अगर दोनों में से कोई असहज महसूस कर रहा है तो किसी भी तरह का शारीरिक संबंध बनाने से बचें।
अपने एक्स की बात भूलकर भी न करें
शादी के बाद पहली रात आपके नए रिश्ते और नए सफर की शुरुआत होती है। ऐसे में किसी भी पुरानी बात का जिक्र न करें। खासकर इस दौरान अपने एक्स या किसी पुराने रिश्ते की बात करने से परहेज करें और अपनी आने वाली जिंदगी का जश्न मनाते हुए नए रिश्ते पर फोकस करें।