
गर्मियों में स्किन को धूप, पसीने और प्रदूषण के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके कारण त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं, जैसे सन टैनिंग, सन बर्न, एक्ने आदि का सामना करना पड़ता है। लेकिन कुछ प्राकृतिक उपायों का इस्तेमाल करके त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाया जा सकता है। बेसन, कच्चा दूध और कॉफी का फेस पैक त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह न केवल त्वचा को डिटॉक्स करता है, बल्कि उसे मुलायम और ग्लोइंग भी बनाता है। आइए जानते हैं इस पैक के फायदे और बनाने का तरीका।
बेसन, कच्चा दूध और कॉफी से बने फेस पैक के फायदे

त्वचा की सफाई और एक्सफोलिएशन
बेसन एक प्राकृतिक क्लेंजर है, जो त्वचा से गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाता है। कॉफी में मौजूद दाने त्वचा को एक्सफोलिएट करके ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं, जिससे चेहरे पर नए सेल्स बनते हैं।
त्वचा को ग्लोइंग बनाना
कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा की रंगत को निखारता है। यह पैक चेहरे के दाग-धब्बों को कम करके नेचुरल ग्लो लाता है।
ऑयली स्किन को कंट्रोल करना
गर्मियों में त्वचा ज्यादा ऑयली हो जाती है। बेसन त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल सोखकर पोर्स को टाइट करता है, जिससे मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या कम होती है।
डार्क सर्कल्स और फाइन लाइन्स को कम करना
कॉफी में मौजूद कैफीन आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को हल्का करता है और एंटी-एजिंग प्रभाव देता है। यह कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाकर झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
सनटैन और टैनिंग कम करना
धूप से होने वाले टैनिंग को हटाने के लिए यह पैक बहुत असरदार है। बेसन और दूध मिलकर त्वचा के टोन को इवेन करते हैं और सनबर्न से राहत दिलाते हैं।
बेसन, कच्चा दूध और कॉफी फेस पैक बनाने की विधि
सामग्री
2 चम्मच बेसन
1 चम्मच कच्चा दूध
1/2 चम्मच कॉफी पाउडर
बनाने और लगाने का तरीका-
एक बाउल में बेसन, कच्चा दूध और कॉफी पाउडर मिलाएं।
अगर त्वचा रूखी है, तो इसमें शहद मिला सकते हैं।
इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
15-20 मिनट तक सूखने दें, फिर गीले हाथों से स्क्रब करते हुए हल्के हाथों से मसाज करें।
ठंडे पानी से चेहरा धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं।
इन बातों का ध्यान रखें
अगर किसी को दूध से एलर्जी है, तो गुलाबजल का इस्तेमाल करें।
पैक लगाने से पहले हाथों पर टेस्ट कर लें।
सप्ताह में 1-2 बार ही इस पैक का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें : भारत ने पाकिस्तान के 16 यू-ट्यूब चैनल बैन किए…