
नई दिल्ली। पूरे दिन दबाव में कारोबार करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज आखिरी घंटे में हुई खरीदारी के कारण बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,167 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,973 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,062 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 132 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,644 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,192 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,452 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
कारोबार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होने लगा। दिन के कारोबार में ज्यादातर समय बिकवालों का पलड़ा भारी रहा। हालांकि, आखिरी घंटे में खरीदार लिवाली का जोर बनाने में सफल रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.32 प्रतिशत और निफ्टी 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 25 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 461.38 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 461.13 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 25 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।