राजस्थान में आज 596 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए

7293 लोग रिकवर हो चुके, इसमें से 34688 को डिस्चार्ज किया जा चुका

जयपुर। राजस्थान में रविवार को कोरोना के 596 मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 71, सीकर में 57, राजसमंद में 46, अजमेर में 43, बाड़मेर में 42, कोटा और चित्तौडगढ में 39-39, नागौर में 34, बीकानेर में 29, उदयपुर में 28, अलवर में 26, सवाई माधोपुर में 25, गंगानगर और बारां में 23-23, सिरोही में 18, करौली में 16, जालौर में 11, झालावाड़ में 8, प्रतापगढ़ में 7, दौसा और डूंगरपुर में 5-5, झूंझुनू में 1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 51924 पहुंच गया। वहीं, 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें कोटा में 4, जयपुर में 2 लोगों की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 784 पहुंचा।

जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 7981 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 6426 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 5163, भरतपुर में 2860, पाली में 3139, बीकानेर में 2557, नागौर में 1703, अजमेर में 2539, कोटा में 2599, उदयपुर में 1593, धौलपुर में 1475, बाड़मेर में 1727, जालौर में 1250, सिरोही में 962, सीकर में 1350, डूंगरपुर में 716, चूरू में 717 संक्रमित हैं।

इसके अलावा, झुंझुनूं में 693, राजसमंद में 744, भीलवाड़ा में 1005, झालावाड़ में 773, टोंक में 378, चित्तौडग़ढ़ में 410, जैसलमेर में 255 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 281 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 357, बारां में 250, सवाई माधोपुर में 305, करौली में 399, हनुमानगढ़ में 241, प्रतापगढ़ में 205 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 342, बूंदी में 255 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 85 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 189 लोग पॉजिटिव मिले।

प्रदेश में अब तक 784 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 784 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 217 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 82, भरतपुर में 56, अजमेर में 55, कोटा में 45, बीकानेर में 48, नागौर में 34, पाली में 31, धौलपुर में 18, उदयपुर में 13 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।

वहीं, अलवर में 23, बाड़मेर में 12, सवाई माधोपुर में 11, सीकर में 11, राजसमंद में 9, बारां में 8, भीलवाड़ा में 8, करौली में 7, झुंझुनूं और चित्तौडग़ढ़ में 6-6, जालौर और टोंक में 4-4, प्रतापगढ़, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है। राज्य में अब तक 17 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 51924 पॉजिटव मिले हैं। 37293 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 34688 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 13847 एक्टिव केस बचे।