लॉर्ड्स टेस्ट का आज आखिरी दिन, मैच को बचाने के लिए पंत को दोहराना होगा ऑस्ट्रेलिया वाला प्रदर्शन

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जहां चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन रहा। टीम इंडिया फिलहाल 154 बढ़त हासिल कर चुकी है। ऋषभ पंत (14) और इशांत शर्मा (4) रनों के स्कोर पर नाबाद है।

लॉर्ड्स में आज अंतिम दिन का खेल खेला जाना है और आज एक रोमांचक मुकाबले की पूरी आस लगाई जा रही है। दरअसल, इंग्लैंड को भारतीय पारी समेटने के लिए सिर्फ चार विकेट की तलाश है और ऋषभ पंत को छोड़ टीम के सभी मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। पांचवे दिन इंग्लैंड भारत को जल्द ऑलआउट कर मैच जीतने के लिए आगे बढऩा चाहेगा, जबकि टीम इंडिया की निगाहें किसी भी हाल में पहला सत्र खेलने की रहेगी।

पहले सत्र में विकेट बचाने और भारत की बढ़त को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर रहेगी। पंत फिलहाल 29 गेंदों पर 14 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब टीम इंडिया ने सीरीज जीतकर इतिहास रचा था, तब पंत ने एक अहम भूमिका निभाई थी। सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में उन्होंने 97 और ब्रिस्बेन में यादगार जीत दिलाते हुए नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी। आज भी टीम मैनेजमेंट और फैंस पंत से कुछ ऐसे ही करिश्मे की आस लगाए बैठे होंगे।

यह भी पढ़ें-लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बॉल को पैर में दबाने और घिसने की कोशिश की, सहवाग ने उठाए सवाल