आज मुंबई और कोलकाता के बीच होगी भिड़ंत

कप्तान ओएन मोर्गन के नेतृत्व में यह टीम जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी। वहीं, मुंबई के पास केकेआर को लगातार चौथे मैच में हराने का मौका है। इससे पहले एमआई ने 2019 में वानखेड़े में खेले गए लीग के एक मैच और 2020 में लीग के दोनों मैचों में केकेआर करे शिकस्त दी थी। इस सीजन के पहले मैच में मुंबई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

कोलकाता, मुंबई की पसंदीदा टीमों में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों के बीच हुए कुल 27 मैच में 21 बार एमआई ने जीत हासिल की। जबकि, केकेआर सिर्फ 6 मैचों में जीत सकी है। 5 बार की चैम्पियन मुंबई की कोर स्ट्रेंथ ही उसकी कामयाबी का कारण रहा है।

जबकि, दो बार की चैम्पियन कोलकाता की टीम पिछले 2 सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। हालांकि, टीम ने इस साल ऑक्शन में कुछ शानदार खिलाड़ी खरीदे हैं। मुंबई की कप्तानी कर चुके हरभजन सिंह भी इस साल कोलकाता में ही हैं।

यह भी पढ़ें-किरण रिजिजू ने सेलर विष्णु सरवनन को दी बधाई