टोक्यो ओलिंपिक : पीवी सिंधु और ताईजु यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज, सिंधु जीती तो भारत का सिल्वर मेडल होगा पक्का

टोक्यो ओलिंपिक में आज बैडमिंटन की 2 चैंपियन खिलाडिय़ों चीनी ताइपे की वल्र्ड नंबर-1 ताईजु यिंग और वल्र्ड नंबर-7 पीवी सिंधु के बीच दोपहर 3:20 बजे से मैच शुरू होगा। सिंधु यह मैच जीतकर भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का करने उतरेंगी।

हालांकि, इस रास्त में उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी ताईजु ही हैं। दोनों ही खिलाडिय़ों ने अब तक ओलिंपिक में अपने सभी मैच जीते हैं। सिंधु ओलिंपिक सेमीफाइनल में पहली बार एक ऐसी विपक्षी के खिलाफ उतरेंगी, जिनका हेड टु हेड रिकॉर्ड उनसे बेहतर है।

दोनों के बीच अब तक कुल 18 मैच हुए हैं। इसमें से 13 मैच ताईजु और 5 मैच सिंधु ने जीते हैं। इतना ही नहीं सिंधु ताईजु के खिलाफ अपने पिछले तीनों मैच हार चुकी हैं। ऐसे में सिंधु को अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना होगा। दोनों के बीच पिछला मैच बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर फाइनल्स 2020 में खेला गया था। तब ताईजु ने सिंधु को 19-21, 21-12, 21-17 से हराया था।

ओलिंपिक से पहले सिंधु के विदेशी कोच पार्क तई संग ने कहा था कि सिंधु की राह में सबसे बड़ा कांटा ताईजु ही होंगी। उन्होंने कहा था कि ताईजु अपने मोशन स्किल्स से सिंधु को परेशान करती हैं, हालांकि इस बार सिंधु मजबूत डिफेंस के साथ तैयार हैं।

यह भी पढ़ें-टोक्यो ओलिंपिक : पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची, मेडल से एक जीत दूर