टूलकिट मामला : आरोपी निकिता जैकब और शांतानु मुलुक की अग्रिम जमानत पर आज होगी सुनवाई

किसान आंदोलन से जुड़े ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में आरोपी निकिता जैकब और शांतानु मुलुक की अग्रिम जमानत पर दिल्ली की एक कोर्ट में आज दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी।

पहले इस केस की सुनवाई सुबह 10 बजे होनी थी, लेकिन दोनों के वकीलों ने जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस के जवाब को पढऩे के लिए समय मांगा था, जिसके बाद सुनवाई को दोपहर तक टाल दिया गया। केस की सुनवाई अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा करेंगे। इसी मामले में बेंगलुरू की एक्टिविस्ट दिशा रवि को कोर्ट जमानत दे चुका है।

दिल्ली पुलिस ने वकील निकिता जैकब और इंजीनियर से एक्टिविस्ट बने शांतानु मुलुक के खिलाफ राजद्रोह के तहत मामला दर्ज किया था। निकिता की तरफ से वकील रेबेका जॉन तो शांतानु की तरफ से विरेंद्र ग्रोवर केस की पैरवी कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिन ने इन दोनों के अलावा एक्टिविस्ट दिशा रवि को भी देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने और देशद्रोह का आरोपी बनाया था। दिल्ली पुलिस ने टूलकिट को भारत की छवि खराब करने के लिए बनी योजना का हिस्सा बताया था।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज दे सकते हैं इस्तीफा