
बैंगलोर। ग्राहकों को त्यौहारी मौसम की कार खरीदने की अपनी योजना बनाने में सहायता करने के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज अपनी बहु प्रतीक्षित कौमपैक्ट एसयूवी, पूरी तरह नए टोयोटा अर्बन कू्रजर की बुकिंग शुरू होने की घोषणा की। बुकिंग 22 अगस्त 2020 से शुरू होगी। अर्बन कू्रजर भारत में टोयोटा की तरफ से सबसे नया अर्बन एसयूवी है और इसे आज के युवा अचीवर्स के लिए बनाया गया है जिन्हें जीवन में अपनी उपलब्धियों और निर्भीक पसंद के लिए सम्मान मिला है और जो कम उम्र में टोयोटा एसयूवी खरीदना चाहते हैं।

टोयोटा की यह नवीनतम पेशकश नई और शक्तिशाली पर ईंधन कुशल के सीरिज 1.5 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन से युक्त है ताकि वाहन चलाने का उत्कृष्ट अनुभव मुहैया हो सके। अर्बन क्रूजर दोनों मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (एटी) में उपलब्ध होगा तथा सभी एटी रूपांतर उन्नत आईएसजी – इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (टॉर्क एसिस्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और आईडिल स्टार्ट स्टॉप) के साथ उन्नत लि-आयन बैट्री से युक्त होंगे।
कार का बाहरी हिस्सा शानदार और ऊर्जावान ऑनरोड उपस्थिति देता है और इसमें दो साल्ट वेज कट डायनैमिक ग्रिल हैं। यह क्रोम और एक समलंबाकार बोल्ड फॉग एरिया के साथ है। इसके साथ डुअल चैम्बर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, डुअल फंक्शन एलईडी डीआरएल सह इंडीकेटर और एलईडी पॉगलैम्प भी होंगे। ग्राहकों के पास 16-ईंच डायमंड कट अलॉय व्हील और डुअल टोन में जीवंत रंगों का आकर्षक विकल्प होगा यह विकल्प होगा। इनमें अनूठा भूरा रंग भी है।
ग्राहक की खुशी को और बढ़ाने के लिए पूरी तरह नई टोयोटा अर्बन क्रूजर मशहूर टोयोटा एक्सपीरियंस के साथ बंडल्ड है और यह 3 साल / एक लाख किलोमीटर के लिए है। इसके साथ ईएम60 की एक्सप्रेस सेवा, वारंटी एक्सटेंशन और अन्य सुविधा सेवा जैसे व्हाट्सऐप्प संचार शामिल है।
बुकिंग की शुरुआत पर इन विचारों को साझा करते हुए टीकेएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड सर्विस नवीन सोनी ने कहा, अपनी नवीनतम पेशकश अर्बन क्रूजर को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं क्योंकि अभी ही इसे लेकर इच्छुक ग्राहकों से ढेरों पूछताछ और जिज्ञासाएं आने लगी हैं। हम समझते हैं कि हमारे ग्राहक टोयोटा की नई गाड़ी के बारे में जानना चाहेंगे ताकि त्यौहारों के इस मौसम में अपनी पसंदीदा गाड़ी के बारे में वे जानकार निर्णय कर सकें। इसलिए हम चाहते हैं कि बुकिंग शुरू होने से पहले अपने ग्राहकों को उनकी गाड़ी के बारे में ज्यादा सूचना देकर सहायता करें।
यह भी पढ़ें-टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में टोयोटा से पूरी तरह नई मोबिलिटी सेवा की शुरुआत की
आज हमने कुछ ही खासियतों का खुलासा किया है जो निश्चित रूप युवाओं की चाहतों और अपेक्षाओं को आकर्षक लगेंगे। भारत में कौमपैक्ट एसयूवी से युवा यही सब चाहते हैं। टोयोटा अर्बन कू्रजर वह सब चीज पेश करेगी जो युवा ग्राहक चाहते हैं और साथ ही हम उन्हें टोयोटा ब्रांड के स्वामित्व की खुशी मुहैया कराएंगे। इसके साथ ढेर सारी मूल्यवर्धित सेवाएं तथा उत्कृष्ट बिक्री व सेवा भी मुहैया कराएंगे।
हमें यकीन है कि टोयोटा अर्बन कू्रजर अपने लिए खास जगह बनाएगी और जो लोग स्टाइल में यात्रा करना पसंद करते हैं उनके लिए शहरों में अलग दिखने का आकर्षण भी होगा। हम उपभोक्ताओं के एक नए समूह का स्वागत करने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। ये वो लोग हैं जो जीवन में जल्दी टोयोटा एसयूवी का स्वामी होना चाहते।