अपनी लवर या पत्नी को को आकर्षित करने के लिए अक्सर लोग कुछ नये तरीके अपनाते नजर आते हैं। लेकिन आज हम आपको एक पति का ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। इस पति ने अपनी पत्नी को आकर्षित करने के लिए 218 टन वजनी ट्रेन खींचकर वल्र्ड रिकॉर्ड बना दिया है। गौरतलब है कि इस युवक का नाम इवान सैकिन है और इनकी आयु 34 साल है।
रूस के इवान ने कहा, वह इस उपलब्धि के लिए पिछले एक साल से तैयारी कर रहे थे। रूसी मीडिया के अनुसार, दुनिया में पहले भी रेलवे इंजन, जहाज, और विमानों को खींचा गया, मगर इतने भारी वजन को एक साथ मसल्स पावर से खींचने वाला यह पहला मामला है। इवान ने कहा उन्होंने यह ट्रेन अपनी होने वाली पत्नी को प्रभावित करने के लिए खींची और अब अगला टारगेट 12 हजार टन वजनी शिप खींचने का है।