
ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा।
ट्रेन में कुछ सख्त नियम निर्धारित किए गए हैं जो सफर करने वाले यात्रियों को फॉलो करने पड़ेंगे।
भारतीय रेलवे ने कल से ट्रेन चलाने का एलान कर दिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद एक ट्वीट करके यह जानकारी दी है। फिलहाल दिल्ली से यह ट्रेन 15 शहरों के लिए चलाई जाएंगी। लेकिन, अभी इन ट्रेन में कुछ सख्त नियम निर्धारित किए गए हैं जो सफर करने वाले यात्रियों को फॉलो करने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें-कल से शुरु होगी रेल सेवा, दिल्ली से संचालित होंगी सीमित ट्रेन
- जैसे ट्रेन के लिए टिकट ऑनलाइन ही बुक करने होंगे।
- ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा।
- आरक्षण के दौरान प्राप्त टिकटों पर दिशा-निर्देश भी लिखें होंग,
- टिकट पर लिखे सभी दिशा-निर्देशों को सख्ती से पालन करना होगा।
- रेलवे स्टेशन पर कूच करने वाली जगह पर मेडिकल जांच, कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल, मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग तथा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना आदि करना होगा।
- उसने कहा कि सिर्फ वैध आरक्षित टिकटधारकों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी।
- मास्क लगाए बिना ट्रेन में चढऩे की अनुमति नहीं होगी।
- अगर कोई संक्रमित पाया जाता है, या संदिग्ध होगा उसे ट्रेन में चढऩे की बिल्कुल भी इजाजत नहीं होगी।
- अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान ट्रेन बेहद कम स्टेशनों पर रुकेगी।
- इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों को कंबल, चादर और तौलिया आदि नहीं दिया जाएगा।
- ये विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी।