कोटा से होकर जाने वाली ट्रेनें अब सोगरिया होकर गुजरेंगी

Trains passing through Kota will now pass through Sogaria
Trains passing through Kota will now pass through Sogaria

 7 गाड़ियों का रूट बदला, प्लेटफार्म पर दबाव कम होगा

कोटा। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोटा मंडल के सोगरिया रेलवे स्टेशन से सात जोड़ी गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है। 1 जनवरी से ये ट्रेने कोटा के बजाय गुडला-सोगरिया होकर संचालित होंगी, जिससे कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर दबाव कम होगा और यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

सोगरिया स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियाँ :

गाड़ी संख्या 18207/08: अजमेर- दुर्ग- अजमेर
गाड़ी संख्या 18213/14: अजमेर- दुर्ग- अजमेर
गाड़ी संख्या 18573/74: भगत की कोठी- विसाखापत्तनम- भगत की कोठी
गाड़ी संख्या 18009/10: अजमेर- संतारागाछी- अजमेर
गाड़ी संख्या 20971/72: उदयपुर सिटी- शालीमार- उदयपुर सिटी
गाड़ी संख्या 19607/08: मदार- कोलकाता- मदार
गाड़ी संख्या 13423/24: अजमेर- भागलपुर- अजमेर एक्सप्रेस