जस्थान में 58 आईपीएस अफसरों का तबादला : जेडीए में 6 साल बाद डीआईजी की नियुक्ति

आईपीएस अफसरों
आईपीएस अफसरों

जयपुर । राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत सोमवार को 58 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस तबादले में कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किए गए हैं। खास बात यह है कि जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में 6 साल बाद डीआईजी (उप पुलिस महानिरीक्षक) की नियुक्ति की गई है। करीब 6 साल बाद जेडीए में एनफोर्समेंट विंग की कमान डीआईजी काे सौंपी गई है। गत कांग्रेस शासन में 5 साल तक जेडीए में डीआईजी नहीं लगाया गया था। अब कैलाश बिश्नाेई काे यहां लगाया गया है।

तबादला सूची में सरकार ने 6 जिलों के कलेक्टर और 19 पुलिस जिलों में एसपी बदल दिए। 8 IAS और 4 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।सरकार ने 2 संभागीय आय़ुक्त और 2 रेंज IG भी बदल दिए हैं। आईएएस भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद विभाग में पोस्टिंग दी गई है। एपीओ चल रहे आईएएस अधिकारी अम्बरीश कुमार को चिकित्सा शिक्षा विभाग में शासन सचिव के पद पर पोस्टिंग मिली है।

आईपीएस गोविंद गुप्ता को सरकार ने डीजी जेल बनाया है। आईपीएस अनिल पालीवाल को एडीजी ट्रैफिक, आईपीएस अशोक राठौड़ को एडीजी ट्रेनिंग और आईपीएस मालिनी अग्रवाल को एडीजी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग बनाया गया है।लंबे समय तक जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल सीपी क्राइम, कानून व्यवस्था और जयपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी संभाल चुके आईजी लांबा को जयपुर रेंज दी गई है। जयपुर कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था संभाल रहे कुंवर राष्ट्रदीप काे कैलाश बिश्नाेई की जगह पर लगाया गया है। राष्ट्रदीप जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी ईस्ट भी रह चुके हैं। बस्सी में प्रशिक्षु रहीं तेजस्वनी गौतम को एसपी बीकानेर से डीसीपी जयपुर ईस्ट लगाया गया है।