जयपुर-आगरा हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा, कॉमर्शियल वाहनों की टोल फीस में बढ़ोतरी

जयपुर
टोल

दौसा। जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-21) से सफर करने वालों के लिए अब जेब पर और अधिक बोझ पड़ने वाला है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की मंजूरी के बाद टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है, जो 1 जुलाई से आधी रात 12 बजे से लागू हो चुकी है।

टोल दरों में यह बढ़ोतरी मुख्यतः कॉमर्शियल वाहनों पर की गई है, जिनकी टोल फीस में 5 से 15 रुपए तक की वृद्धि हुई है। हालाँकि, आम यात्रियों के लिए राहत की बात यह है कि इस बार कार, जीप जैसे हल्के निजी वाहनों की टोल दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  इसमें कार-जीप जैसे हल्के वाहनों को सिकंदरा व राजाधोक टोल प्लाजा पर 20-20 रुपए ही देने होंगे।

स्थानीय वाहनों को राहत
NHAI के नियमों के तहत टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर दायरे में रहने वाले स्थानीय लोगों को विशेष छूट मिलती है। इसी के तहत सिकंदरा और राजाधोक टोल प्लाजा पर स्थानीय हल्के वाहनों को केवल 20 रुपए देना होगा। वहीं स्थानीय कॉमर्शियल वाहनों को भी 50 प्रतिशत शुल्क में छूट मिलेगी।

30 जून तक की पुरानी दरें: कार/जीप: ₹80, हल्के कॉमर्शियल वाहन: ₹135, बस/ट्रक: ₹275, मल्टी एक्सल वाहन: ₹440

जयपुर-महुवा टोलवे कंपनी ने नई दरें लागू कर दी हैं। इस बदलाव का सबसे अधिक असर ट्रक, बस और भारी वाहनों पर पड़ेगा, जिससे आने वाले दिनों में यात्री किराए और मालभाड़ा में वृद्धि की संभावना है। कार और जीप जैसे हल्के निजी वाहनों के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिससे आम लोगों को राहत मिली है। ट्रक, बस और मल्टी-एक्सल जैसे भारी वाहनों को अब अधिक टोल देना होगा, जिससे मालभाड़ा और यात्री किराए में भी इजाफा संभावित है।

परिवहन से जुड़े संगठनों ने आशंका जताई है कि इससे लॉजिस्टिक कॉस्ट भी बढ़ेगी और आम उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों पर असर पड़ सकता है। सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है।

यह भी पढ़े : प्रवासी भारतीयों ने भेजे रिकॉर्ड 11.6 लाख करोड़ रुपये, एफडीआई को पीछे छोड़ा