जोधपुर-जैसलमेर रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन मालगाड़ी का ट्रायल सफल

Trial of electric engine goods train
Trial of electric engine goods train

जैसलमेर। जैसलमेर-जोधपुर व लालगढ़-फलोदी तक रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन कर लिया गया है। जिसके बाद जोधपुर-जैसलमेर रेल लाइन पर पहले चरण के तहत जोधपुर से शैतान सिंह नगर तक इलेक्ट्रिक इंजन से मालगाड़ी का ट्रायल किया गया।

सफल ट्रायल के बाद अब आगामी दिनों में सोनू-थईयात हमीरा स्टेशन तक का भी मालगाड़ी का ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से सवारियों से भरी ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा।

डीआरएम, जोधपुर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर से शैतानसिंह नगर रेलवे स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से मालगाड़ी का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। अब चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

जोधपुर-जैसलमेर रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक लाइनें बिछाई जाने के बाद पहली बार जोधपुर से 42 वैगन की 3 हजार 825 टन वजन से लदी मालगाड़ी लेकर 5.10 बजे रवाना हुआ इंजन मारवाड़ मथानिया -तिंवरी-ओसियां- भीकमकोर होते हुए रात 8.25 बजे शैतानसिंह नगर पहुंच गया।

जल्द ही जैसलमेर से इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी

रेलवे इलेक्ट्रिक नेटवर्क के तहत जैसलमेर से फलोदी होते हुए जोधपुर तक 291 किलाेमीटर व फलोदी से लालगढ़ तक 158 किलाेमीटर तक ट्रैक का विद्युतीकरण हो चुका है। जैसलमेर से जोधपुर तक करीब 4 हजार 947 पोल व फलोदी से लालगढ़ तक 2 हजार 686 पोल लगाकर तारों का जाल बिछाया गया है।

सीआरएस निरीक्षण के बाद रेलवे मालगाड़ी के अलावा सामान्य ट्रेनों को चलाने की भी हरी झंडी दे देगा। जिससे जल्द ही जल्द ही जैसलमेर से इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी।