ममता की पार्टी में फिर टूट, तृणमूल विधायक दीपक हालदार ने थामा बीजेपी का दामन

ममता बनर्जी, Mamata Banerjee
ममता बनर्जी, Mamata Banerjee

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तगड़ा झटका दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी और हाल ही में तृणमूल छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले राज्य के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी के बाद डायमंड हार्बर के विधायक दीपक हालदार ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है।

कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और सायंतन बसु मौजूद थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय समस्याओं से लेकर पार्टी की सभी समस्याएं बार बार शीर्ष नेतृत्व को बताई जा रही थीं लेकिन कोई लाभ नहीं हो रहा था।