
कोरोना के कारण इन दिनों अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीयों की मुश्किलें बहुत बढ़ गई हैं। क्योंकि, महामारी के कारण उनकी नौकरियां जा रही हैं। ऐसे में एच-1बी वीसा पर रह रहे लोगों के लिए दो ही रास्ते बचे हैं। पहला- नौकरी ढूंढकर वीसा अवधि बढ़वाओ, दूसरा- अमेरिका छोड़कर चले जाओ।
वैसे तो इस श्रेणी के वीसा के ग्रेस पीरियड मिलता है, लेकिन इस दौरान दूसरी नौकरी ढूंढना अनिवार्य होता है। पर महामारी से चरमराई अर्थव्यवस्था के कारण लोगों को दूसरी नौकरी मिल नहीं रही, इसलिए ऐसे लोग अमेरिका छोड़कर जाने को मजबूर हो रहे हैं।

कई भारतीय प्रोफेशनल्स जॉब छूटने के बाद उन्हें अपना बेड, सोफा और दूसरा सामान बेचने को मजबूर हो रहे हैं। पिछले एक साल बहुत बड़ी संख्या में विदेशी प्रोफेशनल्स बेरोजगार हुए हैं। एक भारतीय इंजीनियर के अनुसार उन्हें सिर्फ इसलिए उनका वीसा स्टेटस देखकर रिजेक्ट कर दिया गया।