विधायक कृष्णा पूनिया के काफिले की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 पुलिसकर्मी घायल

चूरू। कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी को गुरुवार को चूरू बायपास पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे एस्कॉर्ट गाड़ी में सवार एक हेड कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। ड्राइवर की हालत नाजुक होने पर उसे रैफर कर दिया गया।

सादुलपुर से कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया ने बताया कि वे जयपुर से राजगढ़ की ओर जा रही थीं। चूरू बायपास पर रामनगर तिराहे के ओवरब्रिज के पास विपरीत दिशा से आए एक ट्रक ने उनकी गाड़ी के आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी को टक्कर मार दी।

इससे गाड़ी में सवार चालक सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस अधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। काफिले में मौजूद कृष्णा पूनिया और उनके स्टाफ ने घायल पुलिसकर्मियों को राजकीय डीबी अस्पताल पहुंचाया। एक घायल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर होने पर उसे रैफर कर दिया गया। हादसे का पता चलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

कृष्णा पूनिया अपने पति के साथ अस्पताल पहुंचीं

हादसे के बाद कृष्णा पूनिया अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची तथा घायल पुलिसकर्मी के साथ रहीं। कृष्णा ने बताया कि रामनगर तिराहे पर रॉन्ग साइड से एक ट्रक काफिले के सामने आ गया।

ड्राइवर ने काफी बचाने की कोशिश की और एक्सीडेंट रोकने के लिए एस्कॉर्ट गाड़ी को कच्चे में भी उतार दिया लेकिन ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। कृष्णा ने कहा कि ईश्वर की कृपा है और हमारा स्टाफ सुरक्षित है। भगवान से प्रार्थना है कि वे जल्द से जल्द रिकवर हो जाएं।

हादसे के बाद मौके से भाग ट्रक ड्राइवर

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। सभी पुलिसकर्मी घायलों को संभालने में लगे रहे और मौका देखकर ट्रक ड्राइवर वहां से भाग छूटा। जानकारी के अनुसार वह शराब के नशे में था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें-अभिनेता रणदीप हुड्डा शूट के लिए जयपुर आए, झालाना लेपर्ड सफारी पार्क भी पहुंचे