
जयपुर। महात्मा गांधी के प्रपौत्र और सामाजिक कार्यकर्ता व लेखक तुषार गांधी कल 27 दिसंबर, शुक्रवार को जयपुर में एक व्याख्यान देगें। गांधी वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु मिश्र के कविता संग्रह समकाल के विमोचन कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं। झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान प्रौढ शिक्षण समिति के सभागार में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जीवन सिंह करेगें।लोक अध्ययन संस्थान के अध्यक्ष लोकेश कुमार सिंह साहिल ने बताया कि सुधांशु मिश्र पिछले करीब 50 वर्ष से भारत के अनेक प्रमुख समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के लिए विभिन्न पहलुओं पर पत्रकारिता करते रहे हैं।
उन्होंने टेलीविजन तथा रेडियो पर सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक मुद्धों पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए है।वर्तमान में वह प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए हिंदी और अंग्रेज़ी में समकालीन मुद्धों पर स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं और समकाल उनकी ही कविताओं का संग्रह है। डॉक्टर अंबेडकर को लेकर कॉंग्रेस और बीजेपी में चल रही खींचतान के बीच तुषार गांधी के विचार महत्वपूर्ण होंगे l