नए कलर में बाजार में आए टीवीएस के स्कूटर 

टीवीएस स्कूटर 
टीवीएस स्कूटर 

नए फीचर्स के साथ किफायती दाम भी

देश की प्रमुख दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन को एक नए मरीन ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च करने का एलान किया। रोमांचक नए शेड को मौजूदा रेस एडिशन रेड कलर के साथ बेचा जाएगा, जिसे वर्षों से जेनरेशन-जेड पसंद करती आई है। टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन का नया आकर्षक मरीन ब्लू कलर चेकर फ्लैग रेस-प्रेरित ग्राफिक्स के साथ और स्कूटर में बहुत नयापन लाता है। ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक ब्लू का यूनिक थ्री टोन कॉम्बिनेशन राइडर को सड़क पर बिल्कुल अलग होने का अहसास कराता है।

कितनी है कीमत

टीवीएस स्कूटर 
टीवीएस स्कूटर
मरीन ब्लू रंग में नए टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 87,011 रुपये है। टीवीएस मोटर कंपनी ने नए कलर वाले टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन की बुकिंग पूरे भारत में अधिकृत डीलरशिप पर शुरू कर दी है।

इंजन और स्पीड

टीवीएस स्कूटर 
टीवीएस स्कूटर
टीवीएस एनटॉक 125 रेस एडिशन में 124.8 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड एसओसीएच, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 6.9 केडब्ल्यू/9.38 पीएस का पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि रेस एडिशन में 95 किमी प्रति घंटे का टॉप स्पीड मिलता है। और यह स्कूटर सिर्फ 9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

लुक और डिजाइन

टीवीएस स्कूटर 
टीवीएस स्कूटर
एक स्टील्थ एयरक्राफ्ट के डिजाइन से प्रेरित, टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन में सिग्नेचर एलईडी टेल और हेडलैंप मिलता है जो इसके लुक को शार्प और आक्रामक बनाता है। स्कूटर पर यूनिक रेस एडिशन एम्बेल है जो टीवीएस रेसिंग बाइक की विरासत को और बढ़ाता है। स्पोर्टी स्टब मफलर, टेक्सचर्ड फ्लोरबोर्ड और डायमंड कट अलॉय व्हील स्कूटर के स्टाइल में इजाफा करते हैं। टीवीएस के नए स्कूटर

फीचर्स

टीवीएस स्कूटर 
टीवीएस स्कूटर
टीवीएस एनटॉक 125 रेस एडिशन टीवीएस स्मार्ट एनटॉक टीएम के साथ आता है। इसके जरिए राइडर अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे कई स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स एक्टिवेट हो जाते हैं। इन्हें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 60 से ज्यादा फीचर्स से भरा हुआ है। इसके अलावा इस स्कूटर में पास बाय स्विच, डुअल साइड स्टीयरिंग लॉक, पार्किंग ब्रेक और इंजन किल स्विच जैसे अहम फीचर्स मिलते हैं।