दिग्गज अदाकारा बिनोदिनी दासी पर बन रहीं दो बायोपिक

बायोपिक
बायोपिक

एक में कंगना निभाएंगी एक्ट्रेस का रोल

अपने जमाने की दिग्गज अदाकारा और बंगाली थिएटर आर्टिस्ट बिनोदिनी दासी उर्फ नटी बिनोदिनी पर बायोपिक बनने जा रही है। रिपोट्र्स के मुताबिक अभिनेत्री कंगना रणौत बिनोदिनी के रूप में पर्दे पर नजर आएंगी। दिलचस्प बात यह है कि बिनोदिनी दासी पर एक नहीं, बल्कि दो-दो बायोपिक बनने जा रही हैं। बता दें कि बीते महीने ही एक्ट्रेस की एक और बायोपिक का एलान हुआ था। इस बायोपिक में एक्ट्रेस रुक्मिणी मैत्रा, बिनोदिनी दासी के रूप में नजर आएंगी। फिल्म के नाम की भी घोषणा हो चुकी है।

बायोपिक
बायोपिक

रिपोट्र्स के मुताबिक रुक्मिणी मैत्रा अभिनीत बिनोदिनी दासी की बायोपिक का नाम, बिनोदिनी एकती नातिर उपाख्यान है।आपको बता दें कि बिनोदिनी दासी फिल्मों के साथ-साथ बंगाली रंग-मंच का भी बड़ा नाम थीं। उन्होंने स्टेज पर कई चुनौतीपूर्ण किरदार अदा किए थे। वह अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने में माहिर थीं। रंगमंच पर चैतन्य महाप्रभु का चरित्र निभाकर बिनोदिनी दुनिया भर में मशहूर हो गईं थीं।

रंगमंच पर निभाई इस भूमिका ने बिनोदिनी दासी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। रिपोट्र्स के मुताबिक बिनोदिनी दासी ने महज 12 वर्ष की उम्र में अभिनय शुरू कर दिया था। उन्होंने प्रमिला, सीता, द्रौपदी, राधा, आयशा, कैकेयी, मोतीबाई और कपालकुंडला समेत 80 से अधिक अहम किरदार अदा किए। अब उन्हीं अदाकारा पर दो बायोपिक बनना गौरव की बात है। रिपोट्र्स के मुताबिक बिनोदिनी एकती नातिर उपाख्यान में रुक्मिणी मैत्रा, बिनोदिनी दासी द्वारा निभाए गए तमाम किरदारों का चित्रण करेंगी।

चैतन्य महाप्रभु की भूमिका को भी अदा करेंगी

बायोपिक
बायोपिक

साथ ही वह चैतन्य महाप्रभु की भूमिका को भी अदा करेंगी, जो बिनोदिनी दासी ने अदा किया था। वहीं, कंगना रणौत की फिल्म की बात करें तो मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक परीणिता और मर्दानी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके प्रदीप सरकार नटी बिनोदिनी की बायोपिक लेकर आ रहे हैं। वहीं, इस फिल्म की स्क्रिप्ट प्रकाश कपाडिय़ा लिखने जा रहे हैं, जिन्होंने देवदास और तानाजी : द अनसंग वॉरियर जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है। आपको बता दें कि यह कंगना रणौत की चौथी फिल्म है, जिसमें वह रियल लाइफ किरदार अदा करती दिखेंगी। इससे पहले वह मणिकर्णिका, थलाइवी में रियल लाइफ कैरेक्टर प्ले कर चुकी हैं।

इसके अलावा आगामी फिल्म इमरजेंसी में वह दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर कंगना ने कहा, मैं प्रदीप सरकार की बड़ी फैन हूं। मैं खुश हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया। वहीं, प्रकाश कपाडिय़ा के साथ मैं पहली बार काम करने जा रही हूं। देश की इतनी बड़ी आर्टिस्ट की यात्रा को पर्दे पर उतारने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। बता दें कि अभिनय के साथ-साथ बिनोदिनी दासी को अपनी आत्मकथा लिखने वाली थिएटर की पहली दक्षिण एशियाई अभिनेत्री भी माना जाता है।

यह भी पढ़ें : कांगे्रस के ‘खेवनहार’ खरगे : शशि थरूर ने ट्वीट कर मानी हार