दुबई से जयपुर पहुंचे दो ऑक्सीजन सिलेंडर

वैभव गहलोत और धीरज श्रीवास्तव ने एनआरआई दिनेश कोठारी का व्यक्त किया आभार

जोधपुर। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अचानक ऑक्सीजन की खपत बढ़ने के बाद प्रशासनिक स्तर पर ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था की गई, तो वहीं भामाशाहों ने भी अपनी ओर से पूरा सहयोग किया। ना केवल देश में बल्कि विदेशों में रहने वाले भामाशाहों ने भी संकट की इस घड़ी में सहयोग के लिए आगे आए। दुबई प्रवासी दिनेश कोठारी ने शहर में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए 20-20 मैट्रिक टन के दो ऑक्सीजन टैंकर दुबई से जोधपुर भिजवाए। शहर विधायक मनीषा पंवार, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, महापौर उत्तर कुन्ती परिहार, कांग्रेस शहर के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सईद अंसारी, कांग्रेस नेता प्रोफेसर अयूब खान ने इस टैंकर को रिसीव किया, वही वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़े राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत और राजस्थान फाउंडेशन के चेयरमैन धीरज श्रीवास्तव ने एनआरआई दिनेश कोठारी का आभार व्यक्त किया।

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि संकट की घड़ी में दुनिया के हर कोने में बैठे प्रवासियों ने दिल खोलकर सहयोग किया, यही कारण रहा कि राज्य सरकार कोरोना के खिलाफ इस जंग को बेहतर तरीके से लड़ पाई। वैभव गहलोत ने राजस्थान फाउंडेशन के चेयरमैन धीरज श्रीवास्तव और सभी प्रवासियों का आभार व्यक्त किया, वहीं राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने भी राजस्थान सरकार की ओर से सहयोग के लिए एनआरआई दिनेश कोठारी ओर सभी प्रवासियों का आभार जताया। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने भी संकट की घड़ी में प्रशासन का सहयोग करने के लिए सभी प्रवासियों का आभार जताया।

इस अवसर पर डीआईसी जीएम एसके पालीवाल, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त बजरंग सिंह, कार्यालय अधीक्षक सलाम अत उल्ला खान भी मौजूद थे। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की खपत बहुत अधिक थी। राजस्थान सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास किए, वही राजस्थान फाउंडेशन के चेयरमैन धीरज श्रीवास्तव के माध्यम से जब दुबई रहने वाले दिनेश कोठारी को ऑक्सीजन की कमी की जानकारी मिली तो उन्होंने दुबई से 20-20 मैट्रिक टन के दो ऑक्सीजन टैंकर भिजवाने पर सहमति जताई।

नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि गुजरात से जल मार्ग के माध्यम से ऑक्सीजन के खाली टैंकर दुबई भेजे गए। वहां से ऑक्सीजन भरकर इन टैंकरों को वापस जलमार्ग से गुजरात लाया गया और वहां से यह टैंकर जोधपुर पहुंचा हैं। तोमर ने बताया कि 20 मैट्रिक टन के इस ऑक्सीजन टैंकर में से 10 मेट्रिक टन ऑक्सीजन एम्स अस्पताल में और 10 मेट्रिक टन ऑक्सीजन एमजीएच अस्पताल के लिच्डि ऑक्सीजन प्लांट में खाली की जाएगी वहीं 20 मैट्रिक टन का एक ऑक्सीजन टैंकर अगले तीन-चार दिनों में जोधपुर पहुंचेगा।

Advertisement