इराक के बगदाद में अमेरिकी दूतावास कार्यालय के पास दो रॉकेट दागे गए, अमेरिका यहां से सेना हटाने का कर चुका है ऐलान

इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार अलसुबह दो रॉकेट से हमला किया गया। ये रॉकेट बगदाद के ग्रीन जोन में दागे गए जहां अमेरिकी दूतावास का कार्यालय है। इराकी सुरक्षाबलों के मुताबिक, इस हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

ये हमले उस समय किए गए जब इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कादिमी वॉशिंगटन से इराक लौट रहे थे। वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करने गए थे, जहां बाइडेन ने ऐलान किया वे इराक में अमेरिकी सैन्य ऑपरेशन को जारी नहीं रखेंगे।

कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया था कि 2021 के अंत तक अमेरिका इरान से अपनी सेना हटा लेगा। हालांकि बाइडेन ने ये भरोसा दिलाया था कि अमेरिका इराकी सेना को ट्रनिंग और सुझाव देता रहेगा। देश में बचे हुए इस्लामिक स्टेट से निपटने के लिए फिलहाल इराक में 2500 अमेरिकी ट्रूप तैनात हैं।

राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी सेना को लेकर जो बाइडेन का यह दूसरा बड़ा ऐलान है। इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान से अमेरिका सेना को वापस बुलाया था।

यह भी पढ़ें-अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने मास्क को लेकर सीडीसी को नई गाइडलाइंस जारी करने के निर्देश दिये