चीन में नहीं बिकेंगे टेस्ला के दो मॉडल

टेस्ला
टेस्ला

नई दिल्ली। अमेरिका और चीन वर्तमान में व्यापार युद्ध में उलझी हुई हैं। दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे पर टैरिफ का बोझ डालने में लगी हुई हैं, जिसके चलते विश्व के शेष देशों में भी व्यापार को लेकर उलझनें बढ़ गई हैं। इसी बीच अमेरिकी कार कम्पनी टेस्ला ने अपनी चीनी वेबसाइट पर मॉडल एस और मॉडल एक्स वाहनों के लिए नए ऑर्डर लेना निलंबित कर दिया है।

रॉयटर्स के अनुसार दोनों मॉडल अमेरिका में बनाए जाते हैं और चीन में आयात किए जाते हैं। चीन में ऑटोमेकर के वीचैट मिनी प्रोग्राम अकाउंट पर दोनों मॉडलों के लिए नए ऑर्डर भी उपलब्ध नहीं थे। टेस्ला से रॉयटर्स के इस बारे में पूछने पर उसने तुरन्त जवाब नहीं दिया।

हालांकि कंपनी ने इस कदम का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध बढ़ रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाकर 145% करने के निर्णय के बाद चीन ने शुक्रवार को अमेरिकी आयात पर अपने टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर दिया।

उच्च अमेरिकी टैरिफ से चीनी उपभोक्ताओं के लिए खुदरा लागत में उल्लेखनीय वृद्धि हो जाती है, जिससे ये कारें स्थानीय स्तर पर उत्पादित इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में अधिक महंगी हो जाती हैं।