राज्य सरकार के दो साल कुशासन की पराकाष्ठा: सांसद दियाकुमारी

diya kumari
diya kumari

जयपुर । सांसद दियाकुमारी ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य सरकार के 2 साल जनता के लिए सजा से कम नहीं है लेकिन विश्वास है, सजा जल्दी ही खत्म हो जाएगी। सांसद ने कहा कि राज्य सरकार जिसे सुशासन का नाम दे रही है वो सही मायने में कुशासन की पराकाष्ठा है। सरकार न तो खुद को सम्भाल पाई और न ही जनता को। अपनी नाकामियों को हमेशा केंद्र सरकार पर थोप कर अपनी जिम्मेदारियों से भागती रही। और अधिकांश समय आपस में ही लड़ती रही।

सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यों पर वाहवाही लेने वाली राज्य सरकार कानून व्यवस्था के मामले में सौ फ़ीसदी कमजोर साबित हुई है। राजस्थान का नाम अपराध के लिए प्रसिद्ध हुआ है जो शर्मनाक है, यहां महिलाएं असुरक्षित हो गई है।